Howdy Modi: मोदी-ट्रंप के इस फैसले से भारत में कम हो सकती है iPhone की कीमत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह दिन की अमेरिकी यात्रा पर जा रहे हैं। 21 से 27 सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौते हो सकते हैं। जिसके चलते भारत में इम्पोर्ट होने वाले आईफोन जैसे उत्पाद सस्ते होने की संभावनाएं हैं। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह दिन की अमेरिकी यात्रा पर जा रहे हैं। 21 से 27 सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौते हो सकते हैं। जिसके चलते भारत में इम्पोर्ट होने वाले आईफोन जैसे उत्पाद सस्ते होने की संभावनाएं हैं। पीएम मोदी रविवार 22 सितंबर को चर्चित कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' में 50 हजार भारतीय-अमेरिकन को संबोधित करेंगे।

सुलझ सकते हैं लंबित व्यापारिक मसले
छह दिन तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन, टेक्सास और न्यूयॉर्क शहरों की यात्रा करेंगे। बिजनेस स्टैंडर्ड ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि इस दौरान भारत-अमेरिका अपने लंबित व्यापारिक मसलों को सुलझाने के लिए समझौता कर सकते हैं।

Latest Videos

करीब छह बार हो चुकी मुलाकात
करीब एक साल से इस समझौते के पैकेज को अंतिम रूप देने के लिए काम चल रहा है और जिसको लेकर दोनों देशों के व्यापारिक अधिकारियों के बीच करीब छह बार मुलाकात हो चुकी है। भारत से यह उम्मीद की जा रही है कि वह कोरोनेरी स्टेंट कीमत पर लगे अंकुश में कुछ नरमी लाएगा। इसके अलावा अमेरिका से आने वाले कुछ हाई एंड मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, आईफोन जैसे कुछ सूचना और संचार टेक्नोलॉजी से जुड़े उत्पादों के आयात पर टैक्स में कमी की जा सकती है। जिसके चलते भारत में आईफोन की कीमतों में और कमी होने की संभावना है।

अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए जा रहे 'रेसिप्रोकल टैक्स' को कम कर सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले यह आरोप लगा चुके हैं कि भारत 'उच्च टैरिफ वाला देश' है, खासकर हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिलों के विषय में उन्होंने यह बात कही थी। भारत पर ऐसा कोई टैक्स लगाने से दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध खराब हो सकते थे। बता दें कि चीन और अमेरिका के बीच पहले से ही तनातनी चल रही है, ऐसे में अमेरिका अब भारत से भी अपने संबंध खराब करने का रिस्क नहीं उठा सकता।

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute