7th pay : कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, मोदी सरकार ने बढ़ाया DA, दिवाली से पहले मिलेगा एरियर्स !

दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने बड़ा गिफ्ट दे दिया है, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है, देखें कितना महीने का एरियर्स  कर्मचारियों के खातों में आएगा...

बिजनेस डेस्क । मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (cabinet approves hike in DA) को दिवाली से पहले बड़ा गिफ्ट दे दिया है। गुरूवार को हुई कैबिनेट बैठक में सेंट्रल के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी हो गया है। ये महंगाई भत्ता  एक जुलाई 2021 से मिलेगा। यानि कर्मचारियों को चार महीने का महंगाई  भत्ता एरियर्स नवंबर की सैलरी के साथ  जुड़कर आएगा।

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी कर दी है । मीडिया रिपोर्टस की मानें तो केंद्रीय कैबिनेट केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की गई है। 

Latest Videos

 

 अब मिलेगा डीए 31 फीसदी
कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब डीए 31 फीसदी हो जाएगा। इस साल जुलाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते तथा महंगाई राहत (डीआर) दर 11 फीसदी एक जुलाई से बढ़ा दी थी। इससे डीए की नई दर 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो गई थी।  वहीं, एक बार फिर डीए में तीन फीसदी का इजाफा किया गया है। अब डीए की नई दर 31 फीसदी हो गई है । 

1 जुलाई, 2021 से मिलेगा फायदा
31 फीसदी डीए की  नई दरें 1 जुलाई, 2021 से लागू होंगी।  बेसिक पे और पेंशन के मौजूदा 28% पर यह 3% अतिरिक्त देय होगा। इस वृद्धि से केंद्र सरकार के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा । इस बढ़ोतरी से केंद्र सरकार को 9,488.70 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?