Ukraine Russia Tensions से शेयर बाजार निवेशकों को मोटा नुकसान, तीन हफ्तों में डूबे 18 लाख करोड़ रुपए

Published : Feb 22, 2022, 02:21 PM IST
Ukraine Russia Tensions से शेयर बाजार निवेशकों को मोटा नुकसान, तीन हफ्तों में डूबे 18 लाख करोड़ रुपए

सार

बीते तीन हफ्तों में यूक्रेन रूस संकट (Ukraine Russia Tensions) की वजह से 18 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा डूब चुके हैं। वहीं सेंसेक्‍स (Sensex) इस करीब 2500 अंकों तक टूटा है।  

Ukraine Russia Tensions की वजह से आज दुनियाभर के शेयर बाजारों (Share Market) में गिरावट देखने को मिल रही है। भारत का सेंसेक्‍स (Sensex) भी 1000 से ज्‍यादा अंकों तक गिर चुका है। वैसे इस संकट का असर बाजार में फरवरी के पूरे महीने देखने को मिला है। बीते तीन हफ्तों में यूक्रेन रूस संकट (Ukraine Russia Tensions) की वजह से 18 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा डूब चुके हैं। वहीं सेंसेक्‍स इस करीब 2500 अंकों तक टूटा है। जबकि निफ्टी 936 अंकों तक टूट चुका है। जानकारों की मानें तो जियो पॉलिटिकल टेंशन (Geo Political Tension) की वजह से शेयर बाजारों के और टूटने की संभावना है। जिसकी वजह से बाजार निवेशकों को और ज्‍यादा नुकसान हो सकता है। आइए आपको भी बताते है कि आख‍िर बाजार निवेशकों को किस तरह से नुकसान हुआ है।

बाजार तीन हफ्तों हुआ धड़ाम
अगर बाज तीन हफ्तों यानी पूरे फरवरी की करें तो शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों को काफी नुकसान हुआ है। पहले बात बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स 2 फरवरी के बाद से करीब 2500 अंकों तक टूट चुका है। 2 फरवरी को 59558.33 अंकों पर बंद हुआ था। जबकि आज यानी मंगलवार को सेंसेक्‍स 56394.34 अंकों तक गिरा है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 तीन हफ्तों में 936 अंकों तक टूटा है। 2 फरवरी को निफ्टी 17780 अंकों पर था। जबकि आज निफ्टी 16843.80 अंकों के साथ दिन के निचले स्‍तर पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें:- Ukraine Crisis: यूक्रेन में सिर्फ एक अरबपति, देश के 100 अमीरों से दोगुना है मुकेश अंबानी की संपत्ति

किन शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट

अगर बात कंपन‍ियों के शेयरों की करें तो 30 शेयरों वाले इस सूचकांक में सबसे ज्‍यादा नुकसान टाटा स्‍टील के शेयरों 4 फीसदी से ज्‍यादा में देखने को मिल रहा है। जबकि टीसी के शेयरों में 3.73 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि डॉ. रेड्डी, भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के शेयरों में एक फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें:- Ukraine Russia Tensions ने बढ़ाई क्रिप्‍टोकरेंसी इंवेस्‍टर्स की मुसीबत, बिटकॉइन समेत कई करेंसी क्रैश

निवेशकों को तीन हफ्तों में 18 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
बीते तीन हफ्तों में बाजार निवेशकों को मोटा नुकसान हुआ है। बाजार निवेशकों का नुकसान और फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। 2 फरवरी को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 2,70,64,905.75 करोड़ रुपए था। जबकि आज बीएसई का मार्केट कैप 2,52,22,270.38 करोड़ रुपए तक आया। इसका मतलब है कि बाजार निवेशकों को इस दौरान 1822435.37 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें