
मुंबई. ICICI बैंक ने सभी अवधियों के लोन की ब्याज दरों में 0.10% कटौती का एलान किया है। बैंक ने तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने को कहा है। मकान गिरवी रखकर लोन और ऑटो लोन की दरें अब 8.65% हो गई हैं। साथ ही, मॉरगेज, ऑटो लोन पर ब्याज दर घटकर 8.65% हो गई है।
बता दें, इस साल अब तक RBI रेपो रेट में 0.75% कटौती की घोषणा कर चुका है। आरबीआई ने बीते 6 जून को सख्त लहजे में कहा था कि रेपो रेट में कटौती करने के बावजूद बैंकों ने अपना काम नहीं किया। सभी बैंकों को तत्काल प्रभाव से इस पर अमल करना था। इसके बाद बैंकों ने ब्याज दरों में बदलाव शुरू किया।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News