ICICI और HDFC के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! अब मिलेगी EMI टालने की सुविधा, बैंक ने जारी की गाइडलाइन

 रिजर्व बैंक ने  लोन की ईएमआई तीन महीने तक टालने की घोषणा की थी इस घोषणा के बाद देश भर के कई सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों के लोन की EMI को तीन महीने तक टाल दिया था

बिजनेस डेस्क: देश में कोरोनावायरस महामारी के चलते सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन लगा दिया है। जिसके बाद कई सारे बिज़नेस और काम बंद हो गए। इस वजह से कई लोग जिन्होंने बैंक से लोन ले रखा था उन्हें असुविधा से बचाने के लिए रिजर्व बैंक ने  लोन की ईएमआई तीन महीने तक टालने की घोषणा की थी।

इस घोषणा के बाद देश भर के कई सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों के लोन की EMI को तीन महीने तक टाल दिया, जिसके बाद अब निजी बैंक ने भी ग्राहकों को ईएमआई तीन महीने तक टाल देने की सुविधा दे दी है।

Latest Videos

आज एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे कई निजी बैंकों ने अपनी वेबसाइट पर इसका ऐलान किया और इसके बारे में गाइडलाइन भी जारी किया। ग्राहकों को इस बारे में मैसेज भी आने लगे हैं।

ग्राहकों के लिए जारी की गाइडलाइन 

इन सभी बैंकों ने FAQ (सवाल- जवाब के रूप में ) के रूप में ग्राहकों के लिए पूरा गाइडलाइन जारी किया है कि वे इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं। गौरतलब है कि, एक्सिस बैंक ने भी जल्दी ही यह सुविधा देने की घोषणा की है। बैंक ने कहा कि वह इस पर काम कर रहा है और जल्दी ही गाइडलाइन जारी करेगा।

ये बैंक कर चुके हैं ऐलान 

अब तक सरकारी क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और आईडीबीआई बैंक ने लोन की किस्त पर मोराटोरियम यानी तीन महीने तक किश्त न लेने की पेशकश की है। इसी तरह निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक इसका ऐलान कर चुके हैं।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts