
बिजनेस डेस्क। आरबीआई ने रेपो दर को 40 आधार अंकों का इजाफा कर 4.40 फीसदी कर दिया, पहले यह दर 4 फीसदी थी। रेपो रेट को आखिरी बार मई 2020 में घटाया गया था और तब से यह स्थिर है। रेपो दर में वृद्धि वर्तमान उधारकर्ताओं के लिए बुरी खबर है, क्योंकि बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों ने लोन पर ब्याज दरें बढ़ाना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से लोन ईएमआई में इजाफा देखने को मिल रहा है। आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक कुछ ऐसे बैंक हैं, जिन्होंने होम लोन पर आरएलएलआर ब्याज दरों में इजाफा किया है।
आईसीआईसीआई बैंक ने इजाफा
आईसीआईसीआई बैंक ने 4 मई, 2022 की उधार दरों में वृद्धि की है। वेबसाइट ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक बाहरी बेंचमार्क उधार दर" (आई-ईबीएलआर) को रेपो दर पर मार्क-अप के साथ आरबीआई पॉलिसी रेपो दर के लिए संदर्भित किया जाता है। आई-ईबीएलआर 8.10 फीसदी प्रति वर्ष है, जोकि 4 मई, 2022 से प्रभावी है।
पंजाब नेशनल बैंक
1 जून से, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपनी बाहरी बेंचमार्क लिंक्ड उधार दर को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 6.90 फीसदी कर दिया। पीएनबी की वेबसाइट के अनुसार रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट मौजूदा ग्राहकों के लिए 1 जून, 2022 से लागू है। हालांकि, नए ग्राहकों के लिए यह दर 7 मई 2022 से प्रभावी होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट यानी बीआरएलएलआर से जुड़े कई रिटेल लोन्स पर ब्याज दरों में 5 मई, 2022 तक बढ़ोतरी की गई थी। बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट के मुताबिक रिटेल लोन के लिए लागू बीआरएलएलआर 6.90 फीसदी 05.05.2022 से प्रभावी है।
केनरा बैंक
सभी रिटेल लोन योजनाओं की ब्याज दरें बैंक की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) से जुड़ी हुई हैं, जो 07.05.2022 से 7.30 फीसदी है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News