अगर LIC में निवेश का नहीं मिला मौका तो अगले हफ्ते आ रहे हैं तीन आईपीओ, यहां देखें डिटेल

Published : May 07, 2022, 02:08 PM ISTUpdated : May 07, 2022, 02:49 PM IST
अगर LIC में निवेश का नहीं मिला मौका तो अगले हफ्ते आ रहे हैं तीन आईपीओ, यहां देखें डिटेल

सार

प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज का पब्लिक इश्यू अगले हफ्ते खुलने वाला पहला आईपीओ होगा। प्रूडेंट कॉरपोरेट आईपीओ 10 मई 2022 को खुलेगा जबकि डेल्हीवरी और वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के पब्लिक ऑफर 11 मई 2022 को खुलेंगे।

बिजनेस डेस्क। अगले सप्ताह प्राइमरी मार्केट में तीन आईपीओ प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, डेल्हीवरी और वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड उतरने जा रहे हैं। प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज का पब्लिक इश्यू अगले हफ्ते खुलने वाला पहला आईपीओ होगा। प्रूडेंट कॉरपोरेट आईपीओ 10 मई 2022 को खुलेगा जबकि डेल्हीवरी और वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के पब्लिक ऑफर 11 मई 2022 को खुलेंगे। इन तीन आगामी आईपीओ का टारगेट अपने संबंधित पब्लिक ऑफर्स से लगभग 6,000 करोड़ जेनरेट करना है क्योंकि खुदरा धन प्रबंधन कंपनी प्रूडेंट कॉर्पोरेट आईपीओ का साइज 538.61 करोड़ है, वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स आईपीओ का साइज 165.42 करोड़ रुपए है, जबकि डेल्हीवेरी आईपीओ का 5,235 रुपए का है।

डेल्हीवरी आईपीओ डिटेल
5,235 करोड़ रुपए का पब्लिक इश्यू 11 मई 2022 को खुलेगा और यह 13 मई 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। पब्लिक ऑफर का प्राइस बैंड 462 से 487 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। एक बोलीदाता आईपीओ के लिए लॉट में आवेदन कर सकेगा और एक लॉट में कंपनी के 30 शेयर शामिल होंगे। एक बोलीदाता न्यूनतम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकता है। शेयर आवंटन की घोषणा की संभावित तिथि 19 मई 2022 है, जबकि इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों पर संभावित तिथि 24 मई 2022 पर प्रस्तावित है। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पब्लिक इश्यू के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।

वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स आईपीओ डिटेल
165.42 करोड़ रुपए का पब्लिक ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए 11 मई, 2022 को खुलेगा  और यह 13 मई, 2022 तक बोली के लिए खुली रहेगा। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड ने अपने सार्वजनिक निर्गम का प्राइस बैंड 310 रुपए से 326 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। एक बोलीदाता वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स आईपीओ के लिए लॉट में आवेदन कर सकेगा और एक लॉट में 46 वीनस पाइप्स और ट्यूब शेयर शामिल होंगे। एक बोलीदाता न्यूनतम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकता है। शेयर आवंटन की घोषणा की संभावित तिथि 19 मई 2022 है, जबकि इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों पर 24 मई को प्रस्तावित है। केफिन टेक्नोलॉजी लिमिटिड को इस पब्लिक इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

प्रूडेंट कॉर्पोरेट आईपीओ डिटेल
538.61 करोड़ का पब्लि क इश्यू 10 मई 2022 को प्राइमरी मार्केट में आएगा और यह 12 मई 2022 तक सदस्यता के लिए खुला रहेगा। इस पब्लिक ऑफर का प्राइस बैंड 595 रुपए से 630 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। एक बोलीदाता आईपीओ के लिए लॉट में आवेदन कर सकेगा और एक लॉट में कंपनी के 23 शेयर शामिल होंगे। एक बोलीदाता न्यूनतम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकता है। शेयर आवंटन की घोषणा की संभावित तिथि 18 मई 2022 है, जबकि इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों पर 23 मई को प्रस्तावित है। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पब्लिक इश्यू के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग