होम लोन लेना चाहते हैं तो बचें इन छोटी गलतियों से

होम लोन लोन लेने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। होम लोन अप्रूव कराने के लिए क्रेडिट स्कोर बढ़िया होने के साथ इनकम ज्यादा और फाइनेंशियल लायबिलिटी कम होनी चाहिए।

नई दिल्ली। अगर आप घर खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले होम लोन कैसे लें, यह समस्या आती है। लोन  बैंकों से लेकर नॉन बैकिंग फाइनेंशियल कंपनियों से भी लिया जा सकता है, लेकिन दिक्कत तब होती है, जब यह पता नहीं होता कि होम लोन में बेस्ट डील कैसे की जाए। कौन-सा बैंक सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर लोन दे रहा है, यह जानना जरूरी होता है। इसके बाद होम लोन अप्रूव कराने की बात आती है।

क्या जरूरी है होम लोन के लिए 
होम लोन अप्रूव कराने के लिए बेहतर क्रेडिट स्कोर के साथ ज्यादा इनकम और फाइनेंशियल लायबिलिटी कम होनी चाहिए। जानकारों का कहना है कि कुछ छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान नहीं देने से भी होम लोन एप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकता है। हम यहां कुछ ऐसी बातों के बारे में बता रहे हैं जिन पर ध्यान नहीं देने से आपका होम लोन एप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकता है।

Latest Videos

नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट
अगर आपने पहले किसी बैंक से होम लोन लिया हो और फिर किसी दूसरे बैंक से होम लोन लेना चाहते हैं तो पहले वाले बैंक से आपको नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) लेना होगा। अगर वो लोन बंद हो चुका है तो भी आपको एनओसी लेना होगा। अगर आपके सीआईबीआईएल (क्रेटिड इन्फॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड) रिपोर्ट में एनओसी का जिक्र नहीं है तो आपका होम लोन एप्लिकेशन कैंसल हो सकता है।

सिग्नेचर मिसमैच
आपका सिग्नेचर हर जगह एक जैसा होना जरूरी है। होम लोन की प्रक्रिया लंबी होती है। इसमें कई अलग-अलग पेज पर सिग्नेचर करना होता है। अगर किसी पेज पर आपका सिग्नेचर अलग है, तो होम लोन एप्लिकेश कैंसल हो सकता है।

बकाया बिल 
इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को होगी कि बकाया बिल होने पर भी होम लोन एप्लिकेशन कैंसल हो सकता है। अगर आपका क्रेडिट कार्ड का बिल या फोन का बिल बकाया है तो आपको होम लोन नहीं मिल सकता।

लोकेशन
इन सब चीजों के साथ लोकेशन भी काफी अहम है। अगर आप किसी ऐसे इलाके में फ्लैट ले रहे हैं जो नेगेटिव जोन में आता है या फिर आप बैंक के डिफॉल्टर लिस्ट में हैं तो होम लोन नहीं मिलेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts