IIT Campus Placement में 160 से ज्‍यादा को मिला एक करोड़ से ज्‍यादा का पैकेज, जानिए कितनों को मिली जॉब

Published : Dec 23, 2021, 08:13 PM IST
IIT Campus Placement में 160 से ज्‍यादा को मिला एक करोड़ से ज्‍यादा का पैकेज, जानिए कितनों को मिली जॉब

सार

रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष आईआईटी कैंपस प्‍लेसमेंट (IIT Campus Placement) के दौरान मिलने वाले पैकेज (Salary Package) में 15 से 35 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। टॉप टेक कंपनि‍यों (Tech Companies) के बीच इन संस्‍थानों से बेहतरीन कैंडीडेट्स को चुनने में जबरदस्‍त होड़ देखने को मिली।

बिजनेस डेस्‍क। भारत के टॉप आठ आईआईटी (IIT) स्‍टूडेंट्स को कैंपेस प्‍लेसमेंट (Campus Placement) के पहले फेज में 9 हजार लोगों को नौकरी मिली हैं। जिसमें से 160 से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स (IIT Students) को एक करोड़ रुपए से ज्‍यादा का पैकेज मिला है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष कैंपस प्‍लेसमेंट के दौरान मिलने वाले पैकेज में 15 से 35 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। टॉप टेक कंपनि‍यों के बीच इन संस्‍थानों से बेहतरीन कैंडीडेट्स को चुनने में जबरदस्‍त होड़ देखने को मिली।

मद्रास  आईआईटी को मिले इतने प्‍लेसमेंट
IIT-मद्रास के ट्रेनिंग एंड प्‍लेसमेंट के सलाहकार सीएस शंकर राम ने बताया कि इस साल उनके कैंपस से 27 स्‍टूडेंट्स एक करोड़ रुपए से ज्‍यादा का पैकेज मिलता है। ताज्‍जुब की बात तो ये है कि पिछले साल आईआईटी मद्रास के किसी भी स्‍टूडेंट्स को एक करोड़ रुपए से ज्‍यादा का ऑफर नहीं मिला था। आईआईटी-मद्रास के छात्रों को इस साल प्लेसमेंट के पहले चरण में पिछले साल 1,017 के मुकाबले 1,327 ऑफर मिले हैं। अब तक, प्लेसमेंट चाहने वाले कम से कम 77 फीसदी स्टूडेंट्स को नौकरी के ऑफ‍र मिले हैं।

इन आईआईटी को मिले इतने कैंपस प्लेसमेंट
-    IIT-कानपुर में, पहले चरण में 1,330 से अधिक ऑफर मिले हैं। वहीं औसत कंपेसेशन में लगभग 35 फीसदी का इजाफा हुआ है।
-    IIT-रुड़की में, प्लेसमेंट सीजन के पहले फेज में 1,243 ऑफर मिले हैं। जिसमें 32 इंटनेशनल जॉब शामिल हैं। IIT-रुड़की के एक प्रवक्ता के अनुसार, पहले चरण में कुछ 281 कंपनियों ने भाग लिया और इस प्‍लेसमेंट सेशन में प्लेसमेंट चाहने वाले 80 फीसदी से अधिक स्‍टूडेंट्स रिक्रूट किए हैं।
-    IIT-खड़गपुर में स्‍टूडेंट्स को 1,600 से अधिक नौकरि‍यां ऑफर हुई हैं।
-    IIT-दिल्ली के छात्रों को 1,250 ऑफर मिले।
-    आईआईटी-बॉम्बे में, पहले फेज में रिकॉर्ड 1,382 ऑफर मिले हैं।
-    IIT-गुवाहाटी में पहले चरण का प्लेसमेंट अभी भी चल रहा है। कैंपस के अनुसार 843 छात्रों को अब तक नौकरी के ऑफर मिले हैं और काफी पाइपलाइन में हैं।  पिछले साल इस समय तक, कुल 610 छात्रों को रखा गया था।
-    इसी तरह, IIT वाराणसी में, प्री-प्लेसमेंट सहित 1,100 से अधिक ऑफर मिल चुकें हैं।

यह भी पढ़ें:- Round UP 2021: इस साल Investors को मालामाल करने वाला रहा IPO Market, कुछ ने बना दिया कंगाल

इतने स्‍टूडेंट्स को मिला एक करोड़ रुपए से ज्‍यादा पैकेज
IIT के ऐसे स्‍टूडेंट्स का हर साल और ज्‍यादा बड़ा होता जा रहा है, जिन्‍हें एक करोड़ रुपए से ज्‍यादा का पैकेज मिलता है। 22 दिसंबर तक, IIT के कम से कम 160 छात्रों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की कंपनि‍यों से एक करोड़ रुपए से ज्‍यादा का पैकेज मिला है। आईआईटी-मद्रास में एक करोड़ रुपए का पैकेज पाने वालों की संख्‍या 27 है, जबकि आईआईटी-कानपुर के 49 स्‍टूडेंट्स को एक करोड़ रुपए से ज्‍यादा का पैकेज मिला है। आईआईटी-दिल्ली ने अभी आध‍िकारिेक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन ऐसे 30 स्‍टूडेंट्स एक करोड़ रुपए पैकेज के क्‍लब में शामिल हुए हैं। IIT-रुड़की से 11, IIT-गुवाहाटी में पाँच और IIT  वाराणसी के दो स्‍टूडेंट्स इस क्‍लब में शामिल हुए हैं। आईआईटी-खड़गपुर में यह संख्या 20 से अधिक है, और आईआईटी-बॉम्बे में 12 से ज्‍यादा है।

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर