आईएमएफ ने की पीएमजीकेएवाई योजना की तारीफ, कहा- महामारी के दौरान भारत में गरीबी को रोका

Published : Apr 06, 2022, 11:40 AM ISTUpdated : Apr 06, 2022, 12:02 PM IST
आईएमएफ ने की पीएमजीकेएवाई योजना की तारीफ, कहा- महामारी के दौरान भारत में  गरीबी को रोका

सार

आईएमएफ के पेपर 'महामारी, गरीबी और असमानता: भारत से साक्ष्य' के अनुसार, देश में अत्यधिक गरीबी पूर्व-महामारी वर्ष 2019 में 1 प्रतिशत से कम देखने को मिली है और फूड ट्रांसफर यह सुनिश्चित करने में सहायक थे।

बिजनेस डेस्क। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मंगलवार को एक पेपर जारी किया है, जिसमें महामारी के वर्षों के दौरान भारत में गरीबी और उपभोग असमानता के अनुमान के आंकड़ें दिए गए हैं। आईएमएफ के पेपर 'महामारी, गरीबी और असमानता: भारत से साक्ष्य' के अनुसार, देश में अत्यधिक गरीबी पूर्व-महामारी वर्ष 2019 में 1 प्रतिशत से कम देखने को मिली है और फूड ट्रांसफर यह सुनिश्चित करने में सहायक थे कि अत्यधिक गरीबी निचले स्तर पर रहे। आईएमएफ ने आगे कहा कि महामारी के दौरान देश में अत्यधिक गरीबी के स्तर में वृद्धि को रोकने के लिए पीएमजीकेएवाई योजना महत्वपूर्ण थी।

गरीबी रोकने में कामयाब
नए आईएमएफ पेपर के अनुसार, अत्यधिक गरीबी, जो भारत में प्रति व्यक्ति प्रति दिन पीपीपी 1.9 डॉलर से कम है, 2019 में 0.8 फीसदी जितनी कम थी। यह महामारी वर्ष 2020 के दौरान भी समान स्तर पर रहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी वर्ष सहित लगातार दो वर्षों में अत्यधिक गरीबी के निम्न स्तर को अत्यधिक गरीबी का उन्मूलन माना जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः- इस शहर में बिक रहा है सबसे मंहगा पेट्रोल और डीजल, 122.63 रुपए हुए फ्यूल के दाम

पीएमजीकेएवाई योजना ने अत्यधिक गरीबी को कम करने में प्रमुख भूमिका निभाई
आईएमएफ के अनुसार .294 पर खाद्य सब्सिडी असमानता भी 1993/94 में देखे गए 0.284 के अपने निम्नतम स्तर के बहुत करीब थी। आईएमएफ की रिपोर्ट में उल्लिखित कई कारकों द्वारा अत्यधिक गरीबी उन्मूलन के मामले में सकारात्मक वृद्धि हासिल की गई थी। पेपर ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) योजना का उल्लेख किया जो प्रवासियों और गरीबों को एक प्रमुख कारक के रूप में मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति करती है।

यह भी पढ़ेंः- निवेशकों को निफ्टी ने मोदी ऐरा में दिया दूसरी बार सबसे ज्यादा रिटर्न,  वित्त वर्ष 2022 में कितनी कराई कमाई

इकोनॉमी पर पड़ा असर
आईएमएफ के पेपर में कहा गया है कि पीएमजीकेएवाई भारत में अत्यधिक गरीबी के स्तर में किसी भी वृद्धि को रोकने में महत्वपूर्ण था। इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी ने अर्थव्यवस्था पर भारी असर डाला। वहीं इनकम पर पडऩेवाला असर भी अस्थाई था। आईएमएफ ने अपने नोट में यह भी कहा कि पहले की तुलना में महामारी के कारण होने वाले वर्षों में खपत वृद्धि भी अधिक थी। खपत वृद्धि (गरीबी का एक महत्वपूर्ण निर्धारक) 2014-19 में 2004-2011 में देखी गई मजबूत वृद्धि की तुलना में अधिक पाई गई।

यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क की फेवरेट क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में इजाफा, जानिए बिटकॉइन, इथेरियम के फ्रेश प्राइस

आईएमएफ ने पीएमजीकेएवाई योजना को सराहा
आईएमएफ ने 'महामारी, गरीबी और असमानता: भारत से साक्ष्य' पेपर के अंत में कहा कि परिणाम भारत के खाद्य सब्सिडी कार्यक्रम के विस्तार द्वारा प्रदान किए गए सामाजिक सुरक्षा जाल को प्रदर्शित करते हैं। इसने दावा किया कि इस कार्यक्रम ने गरीबों को बीमा प्रदान करके भारतीय अर्थव्यवस्था को महामारी के झटके का एक बड़ा हिस्सा सोख लिया और भारत में अत्यधिक गरीबी को रोकने में मदद की। यह भारत की सोशल सेफ्टी आर्किटेक्चर की मजबूती को दर्शाता है।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर