IMF ने कहा- कोरोना वायरस के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोखिम

जॉर्जीवा ने कहा, ‘‘कोविड-19 (कोरोना वायरस), जो कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के लिये एक वैश्विक आपातकाल है, के कारण चीन में आर्थिक गतिविधियां बाधित हुई हैं और इसके कारण वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर में सुधार की राह में जोखिम उत्पन्न हो सकता है।’’

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2020 5:22 PM IST

रियाद. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालीना जॉर्जीवा ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की गति पर जोखिम उपस्थित हो सकता है।

वायरस के कारण चीन की आर्थिक गतिविधियां बाधित हुई है

उन्होंने जी20 देशों के वित्तमंत्रियों तथा केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की यहां चल रही बैठक के दूसरे दिन कहा, ‘‘वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर में अनुमानित सुधार अब और नाजुक।’’

जॉर्जीवा ने कहा, ‘‘कोविड-19 (कोरोना वायरस), जो कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के लिये एक वैश्विक आपातकाल है, के कारण चीन में आर्थिक गतिविधियां बाधित हुई हैं और इसके कारण वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर में सुधार की राह में जोखिम उत्पन्न हो सकता है।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!