इंपोर्ट बिल लगा रहा है भारत के विदेशी भंडार में सेंध, 3.27 अरब डॉलर की आई गिरावट

Published : Apr 30, 2022, 04:19 PM IST
इंपोर्ट बिल लगा रहा है भारत के विदेशी भंडार में सेंध, 3.27 अरब डॉलर की आई गिरावट

सार

आरबीआई के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि 22 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.27 अरब डॉलर घटकर 600.42 अरब डॉलर रह गया।

बिजनेस डेस्क। जब से रूस-यूक्रेन वॉर शुरू हुआ है तब से भारत का आयात बिल काफी बढ़ गया है। यह आयात बिल क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों की वजह से बढ़ा है। वहीं दूसरी ओर नेचुरल गैस और बाकी इंपोर्टेड सामान की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। उसका असर भी काफी देखने को मिला है। जिसकी वजह से भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार सातवें सप्ताह कम हुआ है। आरबीआई के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि 22 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.27 अरब डॉलर घटकर 600.42 अरब डॉलर रह गया।

लगातार 11 वें हफ्ते कम हुआ फॉरेक्स रिजर्व
22 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार के सभी घटकों में गिरावट देखी गई। पिछले सप्ताह की तुलना में विदेशी मुद्रा भंडार में 311 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार सातवें सप्ताह गिरावट आई है। 3 सितंबर, 2021 को भंडार $642.453 बिलियन के सर्वकालिक उच्च स्तर पर था। 22 अप्रैल, 2022 को समाप्त सप्ताह में, डेटा आगे बताता है कि भारत की विदेशी मुद्रा संपत्ति 2.84 अरब डॉलर घटकर 533.93 अरब डॉलर हो गई।

स्वर्ण भंडार में भी आई गिरावट
इसके अलावा, समीक्षाधीन सप्ताह के अंत तक स्वर्ण भंडार 377 मिलियन डॉलर घटकर 42.77 बिलियन डॉलर रहा, जबकि एसडीआर 33 मिलियन डॉलर कम होकर 18.66 बिलियन डॉलर रहा। इस बीच, 22 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में आईएमएफ में रिजर्व पोजीशन 2.6 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 5.06 अरब डॉलर रही।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर