222 करोड़ रुपए की है ये घड़ी, इन खासियतों की वजह से 'बेशकीमती'

 Only Watch चैरीटी में Patek Philippe घड़ी को रिकॉर्ड 222 करोड़ रुपए में बेचा गया है। इस घड़ी में समय बताने के अलावा 20 अलग तरह फीचर्स दिया गया है। इसमें लगा बेल्ट मगरमच्छ के चमड़े का है

जिनेवा. दुनिया की सबसे महंगी घड़ी की कीमत जान हैरान हो जाएंगे, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। लग्जरी घड़ी बनाने वाली कंपनी Patek Philippe की एक घड़ी का हाल ही में नीलामी हुई है, जिसमें घड़ी की कीमत 222 करोड़ रुपए बताई जा रही है। दरअसल स्विट्जरलैंड के जिनेवा में आयोजित एक चैरिटी नीलामी में Patek Philippe घड़ी को रिकॉर्ड 24.2 मिलियन यूरो ( 222 करोड़ रुपए ) में बेची गई है। इससे मिलने वाली सभी राशि को dystrophy में रिसर्च के लिए दान किया जाएगा। इससे पहले डेटोना रोलेक्स के लिए 2017 में $ 17.8m की राशि अदा की गई थी।

 

Latest Videos

20 अन्य फीचर्स 

Only Watch चैरीटी में चले 5 मिनट की नीलाम में इस घड़ी को सबसे ज्यादा धन दिए गए। आमतौर पर कंपनी घड़ी के मिर्माण के लिए कीमती मेटल का उपयोग करती है। इस घड़ी में समय बताने के अलावा 20 अलग तरह फीचर्स दिया गया है। इसमें एक विशेष रिंगटोन, मिनट रिपीटर, 4-डिजिट ईयर डिस्प्ले वाला खास कैलेंडर और सेकेंड टाइम जोन के साथ 24-घंटे और मिनट सबडायल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। घड़ी का सबसे खास फीचर इसका फ्रंट और बैक डायल है। 

 

मगरमच्छ के चमड़े का बेल्ट 

इसमें दो कलर उपलब्ध है एक सैमन और दूसरा ब्लैक। इन्हें फ्लिप या रिवर्स भी किया जा सकता है। इसके रेट्रो टैप में वर्तमान रेट्रो ज़ेगेटिस्ट के साथ रेट्रो सैल्मन गुलाबी के साथ ब्लैक गोल्ड में अरबी में नंबर लिखा हुआ है। इसमें लगा बेल्ट मगरमच्छ के चमड़े का है। इसका आकार चौकोन है।  

यह अब तक की कलाई घड़ी के लिए सबसे ज्यादा कीमत अदा की गई है। इससे पहले डेटोना रोलेक्स के लिए 2017 में $ 17.8m की राशि अदा की गई थी। तब रोलेक्स की यह घड़ी दुनिया में सबसे महंगी कीमत वाली घड़ी थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'