एक मिनट में अलीबाबा ने बेचा अरबों रुपए का सामान, अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Published : Nov 11, 2019, 08:38 PM IST
एक मिनट में अलीबाबा ने बेचा अरबों रुपए का सामान, अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

सार

ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने आज  अपने सिंगल्स डे सेल्स अभियान में एक मिनट आठ सेकंड में एक अरब डॉलर का सामान बेंच दिया। पिछले साल के रिकार्ड को ताड़ दिया है। इसमें सिंगर टेलर स्विफ्ट समेत कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

हांगझोउ. ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा ने सोमवार को सिंगल्स डे सेल्स अभियान में 17 घंटे से कुछ अधिक समय में ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 31.82 अरब डॉलर की बिक्री की थी।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि अभी बिक्री के छह घंटे 45 मिनट बचे हुए हैं। कंपनी ने पिछले साल सिंगल्स डे में 24 घंटे में 30.8 अरब डॉलर की बिक्री की ।

कंपनी ने कहा कि इस साल सिंगल्स डे में उसने पहले एक मिनट आठ सेकंड में एक अरब डॉलर और पहले एक घंटे में 12 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया।

इस साल शॉपिंग फेस्टिवल समारोह में ग्रैमी अवार्ड प्राप्त गायिका टेलर स्विफ्ट समेत कई अंतरराष्ट्रीय तथा स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इस सिंगल्स डे में 78 देशों के दो लाख से अधिक ब्रांडों ने हिस्सा लिया।


(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग