घर बैठे e-Filing portal के जरिए फाइल करें Income Tax Return, जानिए पूरा प्रोसेस

आयकर रिटर्न फाइल की अंतिम तारीख (Income Tax Return last date) 31 दिसंबर है. यदि आपने अब तक इनकम टैक्स रिटर्न भरा नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप घर बैठे आसानी से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं,
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 6:37 AM IST / Updated: Dec 30 2021, 12:38 PM IST

नई दिल्ली :  इनकम टैक्स रिटर्न फाइल की अंतिम तारीख बेहद करीब आ गई है। आयकर विभाग की तरफ से ये काम करने के लिए 31 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया है। लेकिन यदि आपने अब तक इनकम टैक्स रिटर्न भरा नहीं है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप घर बैठे आसानी से आयकर रिटर्न फाइल कर सकते हैं, इसके लिए सरकार ने इसी साल ई-फाइलिंग पोर्टल (e-Filing portal ) लॉन्च किया है, इस पोर्टल पर जाकर आप आसानी से टैक्स रिटर्न भर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस 

 स्टेप बाय स्टेप जानें ई-पोर्टल के जरिए ITR फाइल करने का तरीका 
⦁    सबसे पहले आप https://www।incometax।gov।in/  लिंक पर जाएं।  
⦁    इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें। फिर यूजरनेम भरें और continue बटन पर क्लिक करें और पासवर्ड भरें।
⦁    e-file टैब पर क्लिक करें। फिर File Income Tax Return ऑप्शन पर क्लिक करें।
⦁    असेसमेंट ईयर चयन करें। इसके continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
⦁    इसके बाद आप ‘ऑनलाइन विकल्प को चुनें और continue टैब पर क्लिक करें।
⦁     फिर पर्सनल विकल्प को चुनें। 
⦁     आईटीआर-1 या आईटीआर-4 में से किसी एक को चुनें और continue टैब पर क्लिक करें।
⦁    इसके बाद आईटीआर ऑनलाइन दाखिल करते समय सही विकल्प चुनें।
⦁     बैंक खाते की डिटेल भरें।
⦁    अब आईटीआर फाइल करने के लिए एक नए पेज पर भेजा जाएगा।
⦁    अपना ITR वेरिफाई करें और रिटर्न की एक हार्ड कॉपी आयकर विभाग को भेजें। 

15 दिसंबर तक पोर्टल पर कुल 3.59 करोड़ आयकर रिटर्न हुए दाखिल 
केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Union Finance Ministry) ने अपने एक आधिकारिक बयान में बताया था कि 15 दिसंबर तक नए ई-फाइलिंग पोर्टल (New E-Filing Portal) पर कुल 3.59 करोड़ आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल किये जा चुके हैं। 

7 जून को लॉन्च हुआ था ई-फाइलिंग पोर्टल
बता दें कि सरकार ने ई-फाइलिंग पोर्टल को 7 जून को लॉन्च किया गया था। लॉन्च होने के बाद से इस पोर्टल में कमी आ गई थी, जिसके लिए इन्फोसिस के CEO और MD सलिल पारेख को वित्त मंत्रालय ने नोटिस भेजा गया था। 

इंफोसिस ने ई-फाइलिंग पोर्टल को किया है डिजाइन
इस पोर्टल को आईटी क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस ने डिजाइन किया है। 7 जून को सेवा शुरू होने के बाद से कई तकनीकी समस्याएं सामने आई। जिसके बाद यूजर्स ने पोर्टल पर आ रही दिक्कतों का स्क्रीनशॉट डालते हुए वित्त मंत्री को भी टैग किया था। 

यह भी पढ़ें-  27 दिसंबर को करीब साढ़े 15 लाख टैक्‍सपेयर्स ने फाइल किया रिटर्न, 31 दिसंबर है लास्‍ट डेट

Share this article
click me!