बड़ी राहत : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की बढ़ाई गई समय सीमा, अब इस तारीख तक भर सकते हैं रिटर्न

वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि सीबीडीटी ने वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न और ऑडिट की विभिन्न रिपोर्ट दाखिल करने की नियत तारीखें बढ़ा दी हैं। अब करदाता अपना रिटर्न 31 दिसंबर 2021 तक भर सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2021 2:50 PM IST / Updated: Sep 09 2021, 08:23 PM IST

बिजनेस डेस्क । CBDT ने  2021-22 वित्तीय वर्ष के लिए इनकम टैक्स रिटर्न और ऑडिट की विभिन्न रिपोर्ट दाखिल करने की तय तारीखें बढ़ा दी हैं। 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने जारी किया बयान

 केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कहा, आयकर अधिनियम, 1961 ("अधिनियम") के तहत निर्धारण वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न और ऑडिट की विभिन्न रिपोर्टों को दाखिल करने में करदाताओं और अन्य हितधारकों द्वारा रिपोर्ट की गई कठिनाइयों पर विचार करते हुए, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( सीबीडीटी) ने वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न और ऑडिट की विभिन्न रिपोर्टों को दाखिल करने की नियत तारीखों को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

31 दिसंबर 2021 तक भर सकते हैं रिटर्न
देश में कोरोना की दूसरी लहर के प्रसार के मद्देनजर इससे पहले मई में इसे 30 सितंबर तक बढ़ाया गया था। वहीं इस तारीख को अब और आगे बढ़ाया गया है।  वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि सीबीडीटी ने वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न और ऑडिट की विभिन्न रिपोर्ट दाखिल करने की नियत तारीखें बढ़ा दी हैं। अब करदाता अपना रिटर्न 31 दिसंबर 2021 तक भर सकते हैं।  

Share this article
click me!