
बिजनेस डेस्क। भारत ने वर्ष 2021-22 में 50 बिलियन डॉलर के कृषि प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट किया है, जो अब तक सबसे ज्यादा है। एग्री प्रोडक्ट्स के निर्यात के तहत गेहूं के निर्यात में सबसे ज्यादा 273 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। कोविड-19 महामारी के बावजूद, 2021-22 के दौरान कृषि निर्यात 19.92 प्रतिशत बढ़कर 50.21 अरब डॉलर तक पहुंच गया। विकास उल्लेखनीय है क्योंकि 2020-21 में, भारत ने 41.87 बिलियन डॉलर में 17.66 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था।
किसका कितना निर्यात
चावल - 9.65 बिलियन डॉलर
गेहूं - 2.19 बिलियन डॉलर
चीनी - 4.6 बिलियन डॉलर
अन्य अनाज - 1.08 बिलियन डॉलर
यह भी पढ़ेंः- अगर आपका पैन कार्ड हो जाए इनैक्टिव तो भुगतने पड़ सकते हैं यह 10 परिणाम
गेहूं के निर्यात में 272 फीसदी का इजाफा
भारत, जो कि शीर्ष गेहूं उत्पादक देशों में है, ने गेहूं के निर्यात में 273 फीसदी से अधिक की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की। यह 2020-21 में 568 मिलियन डॉलर से लगभग चार गुना उछलकर 2021-22 में 2119 मिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया। हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत 2022-23 में रिकॉर्ड 10 मिलियन टन गेहूं निर्यात करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः- 2 रुपए से भी कम शेयर ने बनाया 71 लाख रुपए का मालिक, 5 साल में दिया 7000 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न
भारत का समुद्री निर्यात
पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय राज्यों में किसानों के लिए खुशी की बात है, भारत ने भी 7.71 बिलियन डॉनर का समुद्री उत्पादों का निर्यात हुआ है, जो कि अब तक का सबसे अधिक है। कॉफी का निर्यात भी पहली बार एक अरब डॉलर को पार कर गया, जिससे कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कॉफी उत्पादकों को फायदा हुआ।
यह भी पढ़ेंः- फूड डिलिवरी एप जोमैटो और स्विगी 'टेक्नीकल इश्यू' के कारण बंद
किसान कनेक्ट पोर्टल भी स्थापित किया गया
इस बीच, किसानों, एफपीओ/एफपीसी, सहकारी समितियों को निर्यातकों के साथ बातचीत करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए एक किसान कनेक्ट पोर्टल भी स्थापित किया गया है। इसके परिणामस्वरूप वाराणसी (ताजी सब्जियां, आम), अनंतपुर (केला), नागपुर (नारंगी), लखनऊ (आम), थेनी (केला), सोलापुर (अनार), कृष्णा और चित्तूर जैसे अनछुए क्षेत्रों से कृषि निर्यात हो रहा है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News