इंडियाबुल्स ने इतने करोड़ रुपये में बेची लंदन स्थित अपनी संपत्ति

इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट ने 28 सितंबर को हुई सालाना आम बैठक में लंदन स्थित संपत्ति को बेचने को मंजूरी दे दी थी।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2019 1:42 PM IST / Updated: Nov 02 2019, 07:13 PM IST

नई दिल्ली. इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट ने शनिवार को कहा कि उसने लंदन स्थित अपनी संपत्ति प्रवर्तक समूह की एक कंपनी को 20 करोड़ पाउंड (करीब 1,830 करोड़ रुपये) में बेच दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसने भारतीय कारोबार पर ध्यान देने और कर्ज कम करने के लिये यह कदम उठाया है।

28 सितंबर को हुई थी बैठक

कंपनी के शेयरधारकों ने 28 सितंबर को हुई सालाना आम बैठक में लंदन स्थित संपत्ति प्रवर्तक को बेचने को मंजूरी दे दी थी। कंपनी ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली एक अनुषंगी ने सेंचुरी लिमिटेड की अपनी पूरी हिस्सेदारी क्लाइवडेल ओवरसीज लिमिटेड को बेच दी है। क्लाइवडेल ओवरसीज का स्वामित्व कंपनी के प्रवर्तकों के पास ही है। सेंचुरी लिमिटेड के पास हैनोवर स्क्वेयर में स्थित संपत्ति का मालिकाना हक है। कंपनी ने कहा कि इस सौदे के बाद सेंचुरी लिमिटेड अब उसका हिस्सा नहीं रही।
 

Share this article
click me!