इंडियाबुल्स ने इतने करोड़ रुपये में बेची लंदन स्थित अपनी संपत्ति

Published : Nov 02, 2019, 07:12 PM ISTUpdated : Nov 02, 2019, 07:13 PM IST
इंडियाबुल्स ने इतने करोड़ रुपये में बेची लंदन स्थित अपनी संपत्ति

सार

इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट ने 28 सितंबर को हुई सालाना आम बैठक में लंदन स्थित संपत्ति को बेचने को मंजूरी दे दी थी।

नई दिल्ली. इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट ने शनिवार को कहा कि उसने लंदन स्थित अपनी संपत्ति प्रवर्तक समूह की एक कंपनी को 20 करोड़ पाउंड (करीब 1,830 करोड़ रुपये) में बेच दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसने भारतीय कारोबार पर ध्यान देने और कर्ज कम करने के लिये यह कदम उठाया है।

28 सितंबर को हुई थी बैठक

कंपनी के शेयरधारकों ने 28 सितंबर को हुई सालाना आम बैठक में लंदन स्थित संपत्ति प्रवर्तक को बेचने को मंजूरी दे दी थी। कंपनी ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली एक अनुषंगी ने सेंचुरी लिमिटेड की अपनी पूरी हिस्सेदारी क्लाइवडेल ओवरसीज लिमिटेड को बेच दी है। क्लाइवडेल ओवरसीज का स्वामित्व कंपनी के प्रवर्तकों के पास ही है। सेंचुरी लिमिटेड के पास हैनोवर स्क्वेयर में स्थित संपत्ति का मालिकाना हक है। कंपनी ने कहा कि इस सौदे के बाद सेंचुरी लिमिटेड अब उसका हिस्सा नहीं रही।
 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें