यूक्रेन से युद्घ के बाद लगे प्रतिबंधों के बीच भारत का रूस से रुपए में क्रूड खरीदने का कोई विचार नहीं

सोमवार को भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल डिलीवरी के लिए कच्चा तेल 239 रुपए या 2.77 फीसदी गिरकर 8,379 रुपए प्रति बैरल पर आ गया।

बिजनेस डेस्क। जूनियर ऑयल मिनिस्टर कनिष्ठ तेल मंत्री रामेश्वर तेली ने सोमवार को कहा कि पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर रूस पर प्रतिबंध लगाने के बाद, भारत भारतीय रुपए का यूज कर रूस से तेल खरीदने पर विचार नहीं कर रहा है। संसद को संबोधित करते हुए जूनियर ऑयल मिनिस्टर ने कहा कि सरकार क्षेत्र की कंपनियों का न तो कोई अनुबंध है और न ही रूस या किसी अन्य देश से भारतीय रुपए में कच्चे तेल की खरीद का कोई प्रस्ताव विचाराधीन है।

क्रूड ऑयल के दाम
इस बीच सोमवार को भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल डिलीवरी के लिए कच्चा तेल 239 रुपए या 2.77 फीसदी गिरकर 8,379 रुपए प्रति बैरल पर आ गया। ग्लोबल लेवल पर न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 3.90 फीसदी की गिरावट के साथ 109.46 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट क्रूड 3.46 फीसदी की गिरावट के साथ 116.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- Petrol, Diesel Prices Today : एक हफ्ते में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में छठी बढ़ोतरी, इस साल 4 रुपए हुआ महंगा

गेल रूसी एलएनजी आयात के लिए अमेरिकी डॉलर में करता है भुगतान
इससे पहले रविवार को, गेल (इंडिया) लिमिटेड ने कहा कि वह अमेरिकी डॉलर में रूसी गैस उद्योग की कंपनी गज़प्रोम से लिक्विड नेचुरल गैस यानी एलएनजी के इंपोर्ट के लिए भुगतान करना जारी रखेगी। गेल ने रूस के गज़प्रोम से वितरित आधार पर सालाना 2.5 मिलियन टन एलएनजी प्राप्त करने का सौदा किया है। यह हर महीने 3 से 4 कार्गो या सुपर-कूल्ड प्राकृतिक गैस के जहाज में तब्दील हो जाता है। गजप्रोम के साथ अनुबंध अमेरिकी डॉलर में भुगतान करने का प्रावधान करता है। एलएनजी कार्गो की डिलीवरी के 5-7 दिनों के बाद भुगतान देना हो जाता है। पिछला भुगतान 23 मार्च को किया गया था, जो अमेरिकी डॉलर में था।

यह भी पढ़ेंः- यहां जानिए 31 मार्च क्यों है टैक्सपेयर्स के लिए अहम, जानिए क्या करने होंगे अहम काम  

डॉलर में होगा भुगतान
एक एलएनजी शिपलोड शुक्रवार को प्राप्त हुआ था और इसका भुगतान अप्रैल की शुरुआत में किया जाएगा।एक रिपोर्ट के अनुसार इस बात का कोई संकेत नहीं है कि इस कार्गो का भुगतान अमेरिकी डॉलर के अलावा किसी अन्य मुद्रा में होगा। अब तक, अमेरिकी डॉलर का भुगतान बिना किसी समस्या के जारी है। गज़प्रोम ने अब तक गेल को भुगतान मोड में बदलाव के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। अंतिम भुगतान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के माध्यम से तय किया गया था - वह बैंक जिसका उपयोग जून 2018 में आपूर्ति शुरू होने के बाद से गज़प्रोम से आयात के लिए भुगतान करने के लिए किया गया है। गेल को अब तक गैजप्रोम से भुगतान निपटाने के लिए मुद्रा में बदलाव के लिए कोई लिखित सूचना नहीं मिली है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly में Pravesh Verma ने कह दिया भाई, सीट से खड़े होकर चिल्लाई Atishi
Odisha Train Accident Video : ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी Kamakhya Express
Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
'जहां सेवा कार्य वहां स्वयंसेवक' PM Modi ने RSS को जमकर सराहा