भारत में क्रिप्टोकरंसी हमेशा के लिए होगी बैन, सरकार बनाने जा रही है बेहद सख्त कानून

भारत सरकार सभी तरह की क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency) पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव लाने जा रही है। बता दें कि भारत में भी बिटकॉइन (Bitcoin) जैसी क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने वालों की कमी नहीं है, जिसमें बहुत ज्यादा मुनाफा मिल रहा है। भारत सरकार क्रिप्टोकरंसी पर दुनिया का सबसे सख्त कानून लाने की योजना बना रही है।
 

बिजनेस डेस्क। भारत सरकार सभी तरह की क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency) पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव लाने जा रही है। बता दें कि भारत में भी बिटकॉइन (Bitcoin) जैसी क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने वालों की कमी नहीं है, जिसमें बहुत ज्यादा मुनाफा मिल रहा है। भारत सरकार क्रिप्टोकरंसी पर दुनिया का सबसे सख्त कानून लाने की योजना बना रही है। इससे क्रिप्टोकंरसी में निवेश करने वालों को गहरा झटका लग सकता है। बता दें कि भारत सरकार की अपनी डिजिटल करंसी लाने की योजना है, जिस पर काम चल रहा है।

जल्द ही लगेगा बैन
भारत सरकार हर तरह की क्रिप्टोकरंसी पर जल्द ही बैन लगाने की घोषणा कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार क्रिप्टोकरंसी की ट्रेडिंग पर जुर्माना लगाएगी और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। भारत सरकार क्रिप्टोकरंसी के खिलाफ बहुत कठोर कानून बनाने जा रही है। इसके तहत क्रिप्टोकरंसी की माइनिंग, ट्रेडिंग और ट्रांसफर को अपराध माना जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

सरकार देगी 6 महीने की मोहलत
बता दें कि कुछ महीने पहले आधिकारिक डिजिटल करंसी के लिए जब योजना बनाई जा रही थी, तब बिटकॉइन जैसी निजी वर्चुअल करंसी पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी। तब सरकार की ओर से कहा गया था कि क्रिप्टोकरंसी के होल्डर्स को लिक्विडेट करने के लिए 6 महीने का समय दिया जाएगा। इसके बाद ही पेनल्टी लगाई जाएगी। इससे क्रिप्टोकरंसी रखने वालों की उम्मीदें बढ़ गई थीं।

क्रिप्टोकरंसी होगी अवैध
क्रिप्टोकरंसी पर प्रतिबंध का कानून लागू कर दिए जाने पर भारत क्रिप्टोकरंसी को अवैध घोषित करने वाला पहला देश होगा। बता दें कि चीन ने भी क्रिप्टोकरंसी की माइनिंग और ट्रेडिंग पर बैन लगा रखा है, लेकिन वहां किसी को इसके लिए सजा नहीं जाती। वहीं, भारत में कठोर दंड के प्रावधान बनाए जाएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम