आज सेंसेक्स (Sensex) में 775 अंकां से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। जबकि निफ्टी (Nifty) में 180 अंकों से ज्यादा गिरावट आई है। जिसकी वजह से बाजार निवेशकों (Share Market Inverstors) को करीब 87 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
बिजनेस डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव (Russia-Ukraine Tensions) के बीच ग्लोबल इक्विटी मार्केट (Global Equity Market) में कमजोरी की वजह से भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में बड़ी गिरावट देखने को मिली। जिसकी वजह से बाजार निवेशकों (Share Market Investors) को बुधवार को करीब 87000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। आज सेंसेक्स में 775 अंकां से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। जबकि निफ्टी में 180 अंकों से ज्यादा गिरावट आई है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक किस स्तर पर बंद हुए हैं। साथ निवेशकों को कितना नुकसान उठाना प़ा है।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट
भारतीय शेयर अपने दिन के निचले स्तर से उबर गए लेकिन वैश्विक संकेतों को देखते हुए बुधवार को लाल निशान पर बंद हुए। वैश्विक स्तर पर, बुधवार को शेयरों पर नए सिरे से दबाव था क्योंकि रूस ने यूक्रेन पर अपने हमले को रोकने के कोई संकेत नहीं दिखाए। दिन के अंत में सेंसेक्स 778.38 अंक गिरकर 55,468.90 पर, जबकि निफ्टी 187.45 अंकों की गिरावट के साथ 16,606.45 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ेंः- यह क्रिप्टोकरेंसी एक हफ्ते में करा चुकी है 70 फीसदी की कमार्इ, एक महीने में डबल कर दिया है आपका पैसा
किस इंडेक्स मेंं रही सबसे ज्यादा कमजोरी
ऑटो और बैंक शेयरों में गिरावट रही, जबकि धातुओं में तेजी रही। निफ्टी बैंक, वित्तीय, ऑटो सूचकांक 2 फीसदी से अधिक गिर गए, जबकि मेटल सूचकांक 4 फीसदी से अधिक ऊपर बंद हुआ। व्यापक बाजारों ने भी दिन का अंत लाल रंग में किया, भारत ङ्कढ्ढङ्ग 2 फीादी बढ़ा। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी पूंजी के बहिर्वाह से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
यह भी पढ़ेंः- Sovereign Gold Bond पर मिल रही हैै 2000 रुपए की छूट, क्या आपने किया हैै निवेश?
करीब 87 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
बीएसई में लिस्टिड कंपनियों का मार्केट कैप 86,741.74 करोड़ रुपए की भारी बिकवाली के साथ 2,51,52,303.35 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। देश के सबसे बड़े कार निर्माता ने फरवरी के लिए बिक्री और उत्पादन के आंकड़ों में गिरावट के बाद, वैश्विक अर्धचालक की कमी से प्रभावित होने के बाद, सेंसेक्स पैक में मारुति सुजुकी 6फीसदी की गिरावट के साथ टरूप लूजर रही। अन्य ऑटो शेयरों में भी भारी बिकवाली का असर रहा।
यह भी पढ़ेंः- SBI Tax Saving Fixed Deposit Scheme के माध्यम से इस तरह से बचा सकते हैं Income Tax
गिरावट और तेजी वाले शेयर्स
डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी ट्विन्स और अल्ट्राटेक सीमेंट अन्य प्रमुख लैगाड्र्स में से थे, जो 5.14 फीसदी तक फिसले। वहीं टाटा स्टील, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया और एक्सिस बैंक 5.54 फीसदी तक चढ़े। कच्चे तेल की कीमतें 110 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को छूने के बाद मार्केट हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.67फीसदी उछल गई। बाजार की चौड़ाई नकारात्मक थी, सेंसेक्स के 30 में से 23 घटक लाल निशान में बंद हुए।