कोरोना@काम की खबर: डाक विभाग ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत! PPF, RD, SSY जमा पर नहीं लगेगी पेनल्‍टी

डाक विभाग ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि जो लोग पब्लिक प्रोविडेंट फंड, रिकरिंग डिपॉजिट या सुकन्या योजना जैसी स्कीम में तय समय पर मिनिमम अमाउंट जमा नहीं कर पाए, उनसे पेनलटी नहीं ली जाएगी

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2020 7:25 AM IST / Updated: Apr 10 2020, 01:01 PM IST


बिजनेस डेस्क: देश में कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन है। जिसके चलते बैंकों और पोस्ट ऑफिस के भी काम काज पर असर पड़ा है। लॉक डाउन से पहले ग्राहक सीधे ब्रांच पर जाकर जमा या निकासी जैसे जरूरी काम काम निपटाते करते थे लेकिन, अब उन्हें परेशानी हो रही है। इसी बात को ध्यान में रख कर डाक विभाग अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा फैसला किया है। 

डाक विभाग ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि जो लोग पब्लिक प्रोविडेंट फंड, रिकरिंग डिपॉजिट या सुकन्या योजना जैसी स्कीम में तय समय पर मिनिमम अमाउंट जमा नहीं कर पाए, उनसे पेनलटी नहीं ली जाएगी। यानी लॉकडाउन खुलने के बाद वे बिना पेनल्टी दिए रकम जमा कर सकेंगे।

Latest Videos

डाक विभाग ने जारी किया सर्कुलर

इस बारे में जारी सर्कुलर के अनुसार, PPF/RD/सुकन्या समृद्धि अकाउंट के सब्‍सक्राइबर इनमें 30 जून तक आवश्‍यक राशि डाल सकते हैं। जिसके लिए ग्राहकों से कोई भी पेनल्टी नहीं ली जाएगी। यह वित्‍त वर्ष 2019-20 और अप्रैल, 2020 (जैसा भी मामला हो) के संदर्भ में लागू है। यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि मई 2020 में समय से इन स्कीम में पैसा जमा करना होगा, नहीं तो पेनल्टी देनी होगी। यह सर्कुलर असिस्टेंट डयारेक्टर जनरल (CBS) के नाम से जारी किया गया है।

योजना का मिनिमम जमा इतना 

 

कितनी है पेनल्टी?

पीपीएफ स्‍कीम में मिनिमम अमाउंट जमा न करने पर 50 रुपये की पेनल्‍टी देकर फिर अकाउंट को शुरू किया जा सकता है। रेकरिंग डिपॉजिट पर किस्‍त न जमा कर पाने पर हर 100 रुपये पर 1 रुपये की डिफॉल्‍ट फीस है। सुकन्या समृद्धि स्कीम में यह पेनल्टी 50 रुपये है।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया