21 दिन का लॉकडाउन खत्म होने के बाद चलेंगी ट्रेन, रेलवे कर्मियों के पास पहुंचा ये प्लान

रेलवे ने कोरोना वायरस के कारण यात्री ट्रेनों को 21 दिन तक स्थगित करने के बाद 15 अप्रैल से अपनी सभी सेवाएं बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2020 10:52 AM IST

बिजनेस डेस्क: रेलवे ने कोरोना वायरस के कारण यात्री ट्रेनों को 21 दिन तक स्थगित करने के बाद 15 अप्रैल से अपनी सभी सेवाएं बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि रेलवे के सभी सुरक्षा कर्मियों, स्टाफ, गार्ड, टीटीई और अन्य अधिकारियों को 15 अप्रैल से अपने-अपने काम की जगह पर लौटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। ट्रेनों का संचालन सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही शुरू होगा।

सरकार ने इस मुद्दे पर मंत्रियो का समूह गठित किया है। इस बीच, रेलवे ने ट्रेनों के संचालन का टाईमटेबल , उनके फेरे और बोगियों की उपलब्धता के साथ अपने सभी रेल जोनों को सेवाओं को ‘‘बहाल करने की योजना’’ जारी की है। सूत्रों ने बताया कि सभी 17 जोनों को अपनी-अपनी सेवाएं संचालित करने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया गया है। 15 अप्रैल से करीब 80 प्रतिशत ट्रेनों के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलने की संभावना है जिनमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेनें शामिल हैं।

14 अप्रैल को रात 12 बजे से चलेंगी ट्रेनें

अधिकारी का कहना है कि यह सभी ट्रेनें 14 अप्रैल की रात को 12 बजे से चलाई जाएंगी। उनका कहना है कि लंबी दूरी की ट्रेनों के अलावा लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को भी चलाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार के निर्देश का इंतज़ार किया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद स्टेशनों पर भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

पार्सल ट्रेनों का संचालन शुरू 

सरकार ने लॉकडाउन के दौरान यात्री ट्रेनों के बंद होने के बाद खाने-पीने के सामान की किल्लत को दूर करने के लिए पार्सल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इन पार्सल ट्रेनों में रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामान की ढुलाई की जा रही है। यह स्पेशल पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से गुवाहाटी, नई दिल्ली से मुंबई, नई दिल्ली से कल्याण, नई दिल्ली से हावड़ा, चंडीगढ़ से जयपुर और मोगा से छंगासरी रूट पर चलाई जा रही।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!