एसबीआई में काम करने वाली की बेटी बनेगी 16 हजार करोड़ रुपए के मालिक नारायन मूर्ति की बहू

दिग्गज आईटी कंपनी Infosys के संस्थापक एनआर नारायन मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति की अगले महीने शादी हो रही है। भारतीय नौसेना के कमांडर की बेटी से होगी शादी। शादी हिन्दू रीति रिवाजसे 2 दिसंबर को बेंगलुरु के ITC Gardenia होटल में होगी।

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2019 1:27 PM IST / Updated: Nov 14 2019, 09:34 PM IST

बेंगलुरु. देश के जाने माने बिजनेसमैन और दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायन मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति अगले महीने शादी करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक रोहन की शादी अपर्णा कृष्णन से होने जा रही है। अपर्णा के पिता केआर कृष्णन भारतीय नौसेना में कमांडर रह चुके हैं। अपर्णा अभी रोहन के कंपनी Soroco में बतौर जनरल मैनेजर काम कर रही हैं। 

 

Latest Videos

2 दिसंबर को होगी शादी

सूत्रों के अनुसार रोहन और अपर्णा की शादी हिन्दू रीति रीवाज से 2 दिसंबर को बेंगलुरु के ITC Gardenia होटल में होगी। शादी बेहद साधारण तरीके से होगी। रिसेप्शन के लिए गाला पार्टी रखा जाएगा। शादी के कार्ड भी दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज दिया गया है। 

 

अपर्णा कृष्णन का परिवार

अपर्णा कृष्णन का परिवार कोच्चि से हैं। उनकी मां सावित्री कृष्णन एसबीआई बैंक की पूर्व कर्मचारी रह चुकीं हैं। रोहन की कंपनी Soroco को जॉइन करने से पहले अपर्णा McKinsey और Sequoia Capital में बतौर एनलिस्ट काम कर चुकी हैं। इसके अलावां क्राफ्टविला में काम कर चुकी हैं। अपर्णा ने अपनी पढ़ाई यूएस के Ivy League University और London School of Economics and Political Science जैसे विश्वविद्यालयों की है।

रोहन मूर्ति का परिवार

रोहन मूर्ति ने कंप्यूटर साइंस में हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी की है। उनके परिवार की बात करें तो उनकी बहन अक्षता मूर्ति की शादी ऋृषि से हुई है। उनको दो बेटीयां अनुष्का और कृष्णा हैं। जबकि रोहन के पिता नारायण मूर्ति और मां सुधा मूर्ति शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। अक्षता मूर्ति को इसी साल जुलाई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में ट्रेजरी का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था।
  
रोहन की मां सुधा मूर्ति एक लेखक हैं। आज बाल दिवस के अवसर पर सुधा मूर्ति ने अपनी नई किताब को लॉन्च किया। यह उनकी चौथी किताब है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel