इन्फोसिस के शेयर रिकॉर्ड तेजी पर, 14 फीसदी से ज्यादा की बढ़त पर हुआ कारोबार

कोरोना के संकट भरे समय में देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। जून तिमाही में उसकी कमाई काफी रही है। कंपनी को 12 फीसदी से भी ज्यादा मुनाफा हुआ है। इसका असर गुरुवार को कंपनी के शेयर पर देखा गया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 16, 2020 10:20 AM IST

बिजनेस डेस्क। कोरोना के संकट भरे समय में देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। जून तिमाही में उसकी कमाई काफी रही है। कंपनी को 12 फीसदी से भी ज्यादा मुनाफा हुआ है। इसका असर गुरुवार को कंपनी के शेयर पर देखा गया। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन इन्फोसिस के शेयर करीब 14 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। फिलहाल इन्फोसिस के शेयर का भाव 952 रुपए के स्तर पर है। 24 मार्च के बाद इन्फोसिस के शेयर के भाव में यह सबसे बड़ी उछाल है। 

4 हजार करोड़ के पार हुआ मुनाफा
इन्फोसिस का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 12.4 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 4,272 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी को  पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,802 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू साल भर पहले के 21,803 करोड़ रुपए से 8.5 फीसदी बढ़ कर 23,665 करोड़ रुपए हो गया। ये नतीजे 1 अप्रैल से 30 जून तक के हैं। 

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल 
आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 36000 अंक के स्तर पर है। वहीं, निफ्टी 10,600 के करीब कारोबार करता दिखा। 

Share this article
click me!