चार दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी के रुख से निवेशकों की संपत्ति 6,32,362.29 करोड़ रुपये बढ़ गई
नई दिल्ली: चार दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी के रुख से निवेशकों की संपत्ति 6,32,362.29 करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1,627.73 अंक यानी 5.75 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इससे बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 6,32,362.29 करोड़ रुपये बढ़कर 1,16,09,143.29 करोड़ रुपये हो गया।
शुक्रवार से पहले चार दिन की भारी गिरावट में शेयर बाजारों में निवेशकों की संपत्ति को 19.49 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इन चार दिनों में सेंसेक्स में 5,815.25 अंक की गिरावट देखने को मिली थी।
बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 कंपनियों के शेयर शुक्रवार को 18.58 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(प्रतीकात्मक फोटो)