तीन दिनों में निवेशकों ने हर घंटे 11,438 करोड़ रुपए कमाए, सेंसेक्‍स 2 हजार तो निफ्टी 600 अंक उछला

Published : Jan 04, 2022, 04:04 PM ISTUpdated : Jan 04, 2022, 04:16 PM IST
तीन दिनों में निवेशकों ने हर घंटे 11,438 करोड़ रुपए कमाए, सेंसेक्‍स 2 हजार तो निफ्टी 600 अंक उछला

सार

इन तीन दिनों में शेयर बाजार निवेशकों (Share Market Investors)  को 8.23 लाख करोड़ रुपए की कमाई हुई है। इसका मतलब है कि कारोबारी दिनों में हर घंटे 11,438 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। अगर बात मंगलवार की करें तो शेयर बाजार आज 673 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है।

बिजनेस डेस्‍क। बीते तीन कारोबारी दिनों से शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्‍त इजाफा देखने को मिल रहा है। सेंसेक्‍स (Sensex) 2000 से ज्‍यादा इजाफा देखने को मिला है। जबकि निफ्टी 50 (Nifty 50) में 600 से ज्‍यादा तेजी आई है। इन तीन दिनों में शेयर बाजार निवेशकों (Share Market Investors)  को 8.23 लाख करोड़ रुपए की कमाई हुई है। इसका मतलब है कि कारोबारी दिनों में हर घंटे 11,438 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। अगर बात मंगलवार की करें तो शेयर बाजार आज 673 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 करीब 180 अंकों की तेजी देखने को मिली है।

शेयर बाजार में जबरदस्‍त उछाल
लगातार तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली है। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स करीब 672 अंकों की तेजी के साथ 59855.93 अंकों पर बंद हुआ। 31 दिसंबर फि‍र 3 जनवरी और अब 4 जनवरी लगातार तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्‍स 2062 अंकों तक उछल गया है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 180 अंकों क तेजी के साथ 17805 अंकों पर बंद हुई है। बीते तीन कारोबारी दिनों में निफ्टी में  601 अंकों का उछाल देखने को मिला है।

निवेशकों को हुई मोटी कमाई
अगर बात निवेशकों की कमाई की करें तो बीते तीन कारोबारी दिनों में 8.23 लाख करोड़ रुपए की कमाई हुई है। आज भी निवेशकों की झोली में करीब दो लाख करोड़ रुपए आए हैं। आंकड़ों पर बात करें तो 30 दिसंबर को बीएसई का मार्केट कैप 2,63,14,475.66 करोड़ रुपए था जो आज 2,71,37,989.87 करोड़ रुपए पर आ गया। इस दौरान बीएसई का मार्केट कैप 8,23,514.21 करोड़ रुपए बढ़ा है। अगर इसे तीन दिनों में प्रत‍ि घंटे के हिसाब से देखें तो 11,438 करोड़ रुपए देखने को मिली है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर