
बिजनेस डेस्क। पेटीएम के शेयरों (Paytm Share Price) मेें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस (Paytm Issue Price) से करीब 72 फीसदी नीचे आ चुका है। ताज्जुब की बात तो ये है कि चार महीने पहले जब मैक्सिमम 90 शेयरों में निवेश किया था, उनकी वैल्यू में 1.39 लाख रुपए से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। मौजूदा समय में कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पेटीएम के शेयर के किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं।
इश्यू प्राइस से 72 फीसदी नीचे आ चुका है कंपनी का शेयर
नवंबर 2021 में कंपनी ने अपने आईपीओ का इश्यू प्राइस 2150 रुपए रखा था। जिसमें निवेशकों को कम से कम 6 शेयर और अधिकतम 90 शेयरों में निवेश करना था। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 600.20 रुपए के ऑलटाइम लो पर आ चुका है। करीब चार महीनों में कंपनी के शेयरों में 72 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में पटीएम का शेयर 10.72 फीसदी की गिरावट यानी 72.40 रुपए की गिरावट के साथ 602.95 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रही है।
यह भी पढ़ेंः- वॉरेन बफे का फिर चला जादू, 5 लाख डॉलर पर पहुुंचा दुनिया का सबसे महंगा शेयर
निवेशकों को हुआ मोटा नुकसान
नवंबर 2021 में निवेशकों ने 2150 रुपए का एक शेयर खरीदा था। जैसा कि हमने आपको बताया कि एक लॉट में 6 शेयर और अधिकतक 15 लॉट यानी 90 शेयरों में निवेश किया जा सकता था, तो उस समय में उनकी वैल्यू 1,93,500 रुपए थी। जोकि आज 600.20 रुपए के हिसाब से 54018 रुपए रह गई। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों को मैक्सीमम लॉट साइज में निवेश किया होगा उन्हें अब तक 1,39,482 रुपए का नुकसान हो चुका होगा।
यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क के ट्वीट के बाद बिटकाॅइन के साथ इन क्रिप्टोकरेंसी में भी हुआ इजाफा, जानिए कितने हुए दाम
अब रुचि सोया से है निवेशकों को उम्मीदें
वहीं दूसरी ओर अब निवेशकों को रुचि सोया के एफपीओ से काफी उम्मीदें है। बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया के एफपीओ का इंतजार निवेशक काफी दिनों से कर रहे थे। एक दिन पहले रुचि सोया के प्रमोटर्स की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को एक घोषणा में, रुचि सोया ने कहा है कि उसका एफपीओ 24 मार्च से 28 मार्च के बीच खुलेगा। एफपीओ को 25 फीसदी मिनिमम पब्लिक शेयर हॉल्डिंग की आवश्यकता का अनुपालन करने के लिए लॉन्च किया जा रहा है। रुचि सोया की प्रमोटर्स हिस्सेदारी फिलहाल 98.9 फीसदी है। उसके बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार सोमवार से लेकर अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 40 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 15 फीसदी की तेजी के साथ 1107 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा था।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News