आईओसी बीएस-6 ईंधन की आपूर्ति करने वाली देश की पहली कंपनी बनी

देश की सबसे बड़ी तेल वितरण कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने देश में अपने सभी 28,000 पेट्रोल पंपों पर बेहद कम सल्फर वाले सबसे स्वच्छ पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति शुरू कर दी है

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2020 9:30 AM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी तेल वितरण कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने देश में अपने सभी 28,000 पेट्रोल पंपों पर बेहद कम सल्फर वाले सबसे स्वच्छ पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति शुरू कर दी है। कंपनी ने एक अप्रैल की समयसीमा से करीब दो सप्ताह पहले ही इस व्यवस्था को लागू किया है।

आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा, "हमने देश भर में बीएस-6 मानक के ईंधन की आपूर्ति सफलतापूर्वक शुरू कर दी है।" उन्होंने बताया, "देश भर में हमारे सभी 28,000 पेट्रोल पंपों पर करीब पिछले एक सप्ताह से बीएस-6 मानक वाले ईंधन का वितरण हो रहा है।"

अन्य तेल वितरण कंपनियां भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (एचपीसीएल) भी बीएस-6 मानक के ईंधन की आपूर्ति को बढ़ावा दे रही हैं और पूरा देश इस सप्ताह स्वच्छ ईंधन को अपना लेगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!