Petrol-Diesel Price, 16 Nov 2021, लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं

Published : Nov 16, 2021, 07:30 AM IST
Petrol-Diesel Price, 16 Nov 2021, लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं

सार

Petrol-Diesel Price, 16 Nov 2021, देश के चारों महानगरों में लगातार 12वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में स्थिरता देखने को मिल रही है। वैसे राज्यों की ओर से धीरे-धीरे वैट में भी कटौती की जा रही है।

बिजनेस डेस्क, Petrol-Diesel Price, 16 Nov 2021। जब से केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से करों में कटौती की है ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) में बदलाव करना बंद कर दिया है। लगातार 12 दिन हो चुके हैं देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल पर टिके हुए हैं। जबकि भारत में कच्चे तेल की कीमत में 6000 रुपए प्रति बैरल से नीचे आ गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आपको अपने महानगर में पेट्रोल और डीज के दाम कितने चुकाने होंगे।

पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। इसका मतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली के अलावा बाकी महानगरों में पेट्रोल के दाम 15 नवंबर वाले ही लागू रहेंगे। आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए, कोलकाता में 104.67 रुपए, मुंबई में 109.98 रुपए और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। यह लगातार 12वां दिन है जब पेट्रोल की कीमत में स्थिरता आई है।

डीजल की कीमत में स्थिरता कायम
डीजल की कीमत की बात करें तो लगातार 12वें दिन स्थिरता देखने को मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम वही लागू रहेंगे जोकि बीते दिनों से देखने को मिल रहे हैं। आंकड़ों पर बात करें तो नई दिल्ली में डीजल के दाम 86.67 रुपए, कोलकाता में 89.79 रुपए, मुंबई में 94.14 रुपए और चेन्नई में 91.43 रुपए प्रति लीटर देखने को मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Petrol-Diesel Price, 15 Nov 2021, पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी, जानिए आपके महानगर में कितने हुए दाम

भारत में 6000 रुपए से नीचे आया क्रूड ऑयल
वहीं दूसरी ओर भारत में क्रूड ऑयल के दाम 6000 रुपए प्रति बैरल से नीचे आ गया है। सोमवार को बंद कारोबार के दौरान कच्चे तेल के दाम 5963 रुपए प्रति बैरल पर बंद हुए। जबकि दाम इस महीने 6200 रुपए प्रति बैरल के पार पहुंच गए थे। इस महीने कच्चा तेल 200 रुपए प्रति बैरल से ज्यादा सस्ता हो चुका है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 82.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर अमरीकी ऑयल डब्ल्यूटीआई की कीमत में भी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ दाम 81.23 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं। जानकारों की मानें तो इकोनॉमी के ओपन की होने की वजह से क्रूड ऑयल की डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर