अगर आप राजधानी, तेजस, शताब्दी, वंदे मातम और दुरंतो जैसी ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको झटका लग सकता है। क्योंकि उसमें खाना महंगा हो गया है। आईआरसीटीसी ने नई रेट लिस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी है।
बिजनेस डेस्कः अब ट्रेन में खाना महंगा हो गया है। पिछले दिनों ट्रेन में सर्विस चार्ज लगाए जाने का मामला काफी वायरल हुआ था। लोगों ने ट्रेन के खाने का बिल भी काफी शेयर किया था। उसके बाद IRCTC ने इस पर पहल करते हुए सर्विस चार्ज को हटाया भी था। लेकिन अब आईआरसीटीसी ने खाने के सामानों की नई रेट लिस्ट जारी की है। अब आपको खाने के सामान के साथ ऑन बोर्डिंग चार्ज देना होगा। राजधानी, तेजस, शताब्दी, वंदे मातरम, दुरंतो जैसी ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रियों को इससे बड़ा झटका लगा है।
देना होगा ऑन बोर्ड चार्ज
ऐसे यात्री जो टिकट बुक करते समय केटरिंग सर्विस का ऑप्शन सेलेक्ट नहीं करते हैं और ट्रेन में खाना मंगाते हैं। उन्हें अब ट्रेन में खाना मंगाने के लिए ऑन बोर्डिंग चार्ज देना होगा। राजधानी समेत पांचों ट्रेन में यात्री टिकट बुकिंग के समय ही नाश्ते और खाने का भुगतान कर देते हैं या टिकट के साथ पेमेंट नहीं करने पर ऑन बोर्ड यानी ट्रेन में ही ऑर्डर की जाने वाली चीजें मंगाते हैं। ऐसे में यह जानकारी जरूरी है कि यात्रा के दौरान खाने-पीने की चीजों के लिए अलग से भुगतान करना होगा।
राजधानी, दूरंतो और शताब्दी एक्सप्रेस में खाने-पीने की लिस्ट और चार्ज
यह भी पढ़ें- नहीं लगेगा दाल-चावल-आटा, दूध-दही-पनीर जैसे 14 सामानों पर TAX, निर्मला सीतारमण ने रखी एक शर्त