IRCTC Rail Package: 21 जून से शुरू होगी श्री रामायण यात्रा, अयोध्या से रामेश्वरम तक कर सकेंगे सफर

अब आप आसानी से अध्यात्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आईआरसीटीसी ने स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत रामायण सर्किट पर एक ट्रेन का परिचालन शुरु किया है। 21 जून से पहली यात्रा शुरू होगी। इसके पैकेज में अयोध्या, जनकपुर (नेपाल) से रामेश्वरम तक की यात्रा शामिल है. बुकिंग शुरू हो चुकी है।

नई दिल्लीः 21 जून से शुरू होने वाली श्री रामायण सर्किट यात्रा (Ramayan Yatra) में श्री राम के जीवन से जुड़े सभी स्थानों का टूर कराया जाएगा। आईआरसीटीसी (IRCTC) स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से यह यात्रा 21 जून से शुरू करेगा। आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इसके लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से यह यात्रा शुरू होगी। 18 दिन की इस यात्रा के लिए 11एसी कोच की टूरिस्ट ट्रेन तैयार की गई है, जिसकी कैपेसिटी 600 यात्रियों की है। अधिकारियों के मुताबिक इसकी कॉस्ट 62 हजार 370 रुपये प्रति पैसेंजर होगी। उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य यह है कि दर्शनार्थियों को उन जगहों का दर्शन कराया जाए, जहां प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के पैर पड़े। इसमें वह स्थान भी शामिल हैं, जहां 14 वर्ष के वनवास के दौरान उन्होंने समय गुजारा था।

इन जगहों पर जाएगी ट्रेन
स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत चिह्नित किए गए रामायण सर्किट में अयोध्या, जनकपुर (नेपाल), सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम की यात्रा की जाएगी। भद्राचलम को दक्षिण भारत का अयोध्या भी कहा जाता है। यानि इस यात्रा में भारत के उत्तर जनकपुर, अयोध्या से लेकर दक्षिण के रामेश्वरम तक के दर्शनीय स्थल शामिल हैं।

यहां होगा बोर्डिंग प्वाइंट
क्षेत्रीय प्रबंधक सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा का मेन बोर्डिंग प्वाइंट सफदरजंग रेलवे स्टेशन होगा। इसके अलावा अलीगढ़, टुंडला, कानपुर, लखनऊ से भी बोर्डिंग की जा सकती है। अधिकारियों ने बताया कि इस पैकेज में सिर्फ रेलवे का टिकट ही नहीं, होटल में रहने और खाने की सर्विस भी दी जाएगी। साथ ही सभी लोकेशन पर टूरिस्ट गाइड भी उपलब्ध रहेंगे, जो यात्रा और उस स्थान विशेष की जानकारी देंगे।

ईएमआई सुविधा भी मिलेगी
इस पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आसानी से की जा सकती है। अब तक करीब 300 यात्रियों ने बुकिंग करा ली है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र से है, उसके बाद उत्तर प्रदेश के लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। पैसेंजर्स की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी ने ईएमआई ऑप्शन के लिए पेटीएम व रेजर-पे नामक पेमेंट गेटवे से डील की है, जो यह सुविधा देते हैं। इतना ही नहीं, पहले बुकिंग करने वाले 50 फीसदी यात्रियों को किराये में 5 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport