Railway Ticket बुक कराने का बदला नियमः अब 1 महीने में करा सकेंगे 24 टिकट की बुकिंग लेकिन...

Published : Jun 06, 2022, 03:27 PM ISTUpdated : Jun 06, 2022, 04:54 PM IST
Railway Ticket बुक कराने का बदला नियमः अब 1 महीने में करा सकेंगे 24 टिकट की बुकिंग लेकिन...

सार

रेल मंत्रालय ने टिकट बुकिंग करने के नियम में बड़ा बदलाव किया है। अब एक महीने में 12-24 टिकट बुक किए जा सकते हैं। आधार वैरिफाई किए हुए आईआरसीटीसी यूजर 24 और अनवैरिफाइड यूजर 12 टिकट बुक करा सकेंगे। 

नई दिल्लीः ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब आप एक महीने में 12 ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार वैरिफाई करवा लेते हैं तो 24 टिकट बुक कर सकेंगे। आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की अधिकतम संख्या को बढ़ा दिया है। रेलवे के इस फैसले से हर कोई खुश है। इस नियम के मुताबिक बिना वैरिफाइड कस्टमर भी 12 टिकट बुक करा सकेंगे।  

यात्रियों के लिए बड़ा फैसला
भारतीय रेलवे ने एक यूजर आईडी से एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर 12 टिकट करने का फैसला किया है। रेलवे के मुताबिक रेल यात्रियों की सुविधा के लिए यह पहल की गई है। यह फैसला उन यात्रियों के लिए लिया गया है जो आधर वेरिफाइड नहीं हैं। इसके अलावा आधार वेरिफाइड यात्री एक महीने में अधिकतम 24 टिकट बुक करा सकते हैं। 

तत्काल टिकट बुक करनेवालों को भी फायदा
इससे पहले रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के तरीके में भी बड़ा बदलाव किया था। अब यात्रियों को रेलवे टिकट बुक करने में बेहद कम समय लगेगा। नए नियम के अनुसार यात्रियों को टिकट बुक करते समय अपने डेस्टिनेशन और एड्रेस की सारी जानकारी देनी होगी। पहले यात्रियों को बुकिंग के दौरान एड्रेस फिल करने में दो से तीन मिनट का अधिक समय लगता था। अब उस समय में भी बचत होगी और इससे ऑनलाइन टिकट की बुकिंग जल्द हो जाएगी। दरअसल रेलवे के फैसले से सबसे अधिक फायदा तत्काल टिकट बुक करने वाले यात्रियों को होगा, क्योंकि तत्काल टिकट करवाते समय सबसे ज्यादा ध्यान समय का रखना होता है। 

यह भी पढ़ें- रेलवे की नई गाइडलाइनः स्लीपर में 40, 1st-2nd AC में 50 से 70 Kg लगेज का नियम चेंज, लगेगा फ्लाइट जैसा चार्ज

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें