ITR Filing: मकान मालिक का पैन कार्ड ना होने बाद भी कर सकते हैं एचआरए का दावा, जानि‍ए कैसे

ITR Filing: इंप्‍लॉयर की ओर से अपने कर्मचारियों को एचआरए (HRA) का भुगतान कि‍या जाता है। यह उनके वेतन का हिस्सा है। टैक्‍सपेयर्स (Taxpayers) हर साल आवास के लिए भुगतान की जाने वाली राशि का लाभ उठा सकते हैं।

ब‍िजनेस डेस्‍क। असेसमेंट ईयर 2021-22 या वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपना इनकम टैक्‍स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने की समय सीमा दिसंबर में है। जबकि आप में से बहुतों ने अपना आईटीआर पहले ही दाखिल कर दिया होगा, कुछ अंतिम समय में फाइल करने वाले भी हो सकते हैं। एचआरए कर्मचारियों को इंप्‍लॉयर द्वारा भुगतान किया जाने वाला हाउस रेंट अलाउंस है और यह उनके वेतन का एक हिस्सा है।

धारा 10 के तहत म‍िलती है छूट
हाउस रेंट अलाउंस टैक्‍सपेयर्स को हर साल आवास के लिए भुगतान की जाने वाली राशि का लाभ लेने की अनुमति देता है। एचआरए की राशि को आईटीआर में कॉलम भत्ते के तहत धारा 10 के तहत छूट की सीमा तक खुलासा करना आवश्यक है। धारा 10(3ए) रिलेवेंट सेक्‍शन है, जिसके तहत छूट वाले एचआरए की राशि को दिखाया जाता है। आईटीआर दाखिल करते समय, कई आवश्यक क्‍लेम के बीच, आपको फॉर्म 16 में हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) का भी दावा करना होगा।

Latest Videos

अगर आपके पास लैंडलॉर्ड का नहीं है पैन कार्ड
अब सवाल यह है क‍ि अगर आपके पास मकान मालिक का पैन उपलब्ध नहीं है तो क्या होगा? यदि मकान मालिक अपना पैन विवरण प्रदान नहीं कर रहा है तो क्या कोई कर्मचारी एचआरए का दावा कर सकता है? इस पर जानकारों का कहना है क‍ि यदि कर्मचारी द्वारा वार्षिक किराए के लिए भुगतान की गई राशि 1 लाख रुपए प्रति वर्ष से अधिक है, तो कर्मचारी के लिए इंप्‍लॉयर को मकान मालिक के पैन ड‍िटेल जमा करना अनिवार्य है। लेकिन अगर मकान मालिक के पास पैन नहीं है, तो कर्मचारी द्वारा मकान मालिक के नाम और पते के साथ एक ड‍िक्‍लेरेशन दायर करना होगा।

यह भी पढ़ें:- Aadhaar Card Update : सिर्फ एक एसएमएस मिल जाएंगी आधार से जुड़ी सेवाएं, जानि‍ए कैसे

31 द‍िसंबर है आईटीआर दाख‍िल करने की डेट
आईटीआर दाख‍िल करने की 31 दि‍संबर 2021 है। डिपार्टमेंट ने स‍ितंबर में ट्वीट करके जानकारी दी थी कि आईटीआर और अलग-अलग तरह की ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब आईटीआर दाख‍िल करने की तारीख 31 दिसंबर 2021 कर दी गई है। इससे पहले यह तारीख 30 सितंबर 2021 थी। यह फैसला नए पोर्टल में आर्इटीआर दाख‍िल करने में आ रही द‍िक्‍कतों को देखते हुए लिया गया था। नया पोर्टल इंफोस‍िस की ओर से बनाया गया था और जून में इसकी शुरूआत की गई थी।

यह भी पढ़ें:- इन आसान स्‍टेप्‍स से घर बैठे PAN Card के फोटो में कर सकते हैं बदलाव

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh