अब ये कंपनी पूरा करेगी मुंबई मेट्रो का काम, 1,307.88 करोड़ रुपये का मिला कांट्रेक्ट

जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स 1980 में स्थापित एक प्रमुख निर्माण कंपनी है। कंपनी का शेयर 3.6 फीसदी की तेजी के साथ 182.95 रुपये प्रति यूनिट पर कारोबार कर रहा था। 

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2021 8:51 AM IST

बिजनेस डेस्क. जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स ने सोमवार को कहा कि उसे मुंबई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट  के लिए मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से ठेका के पेपर मिले हैं। परियोजना का दायरा पैकेज एलिवेटेड वायडक्ट और 10 एलिवेटेड स्टेशनों के बचे हुए काम के पार्ट डिजाइन और निर्माण है। प्रोजेक्ट की कुल कीमत 1,307.88 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें- SBI नॉन-होम ब्रांच: पैसे निकालने की लिमिट बढ़ी, जानें एक दिन में कितना पैसा विदड्राल कर सकते हैं कस्टमर्स

Latest Videos

जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स सिविल इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी है। कंपनी ने कहा- उसे एमएमआरडीए से 1,307.88 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह ठेका मुंबई मेट्रो रेल परियोजना के आंशिक डिजाइन और निर्माण के लिए है। कंपनी को मुंबई महानगरीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) से मुंबई मेट्रो रेल परियोजना के शेष कार्यों के आंशिक डिजाइन और निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है। जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स 1980 में स्थापित एक प्रमुख निर्माण कंपनी है। कंपनी का शेयर 3.6 फीसदी की तेजी के साथ 182.95 रुपये प्रति यूनिट पर कारोबार कर रहा था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts