
सिंगापुर. चीन के सबसे अमीर आदमी और अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने बताया कि उनकी कंपनी हर दिन करीब 30 करोड़ साइबर अटैक झेल रही है। लेकिन फिर भी ग्रुप की पेमेंट कंपनी अलीपे को हैकर्स अभी तक कोई आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचा सके। उन्होंने बताया कि अलीपे के 1 अरब यूजर्स हैं। जिसके जरिए हर दिन लगभग 50 अरब डॉलर की वैल्यू के ट्रांजेक्शन होते हैं। मंगलवार को सिंगापुर में जैक मा ने फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी है।
एडवांस्ड टैक्नोलॉजी से हैकिंग से लड़ने में सफल- जैक मा
बता दें कि फरवरी में अलीबाबा पर हुई साइबर अटैक की कोशिश से कंपनी की ई-कॉमर्स साइट ताओबाओ के 2 करोड़ यूजर के अकाउंट खतरे में आ गए थे। अलीबाबा के मुताबिक उसने सही समय पर खतरे का पता लगा लिया था। ग्रुप के फाउंडर जैक मा ने कंपनी की कामयाबी का श्रेय अलीबाबा इंटेलीजेंस की उन्नत तकनीकी क्षमताओं को दिया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर नुकसानदायक गतिविधियों को नाकाम करने में मशीनें इंसानों से बेहतर हैं।
ग्रुप के फाउंडर जैक मा पिछले महीने चेयरमैन पद से रिटायर हुए थे
जैक मा पिछले महीने अलीबाबा के चेयरमैन पद से रिटायर हुए थे। कारोबार में अहम योगदान के लिए उन्हें फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कॉन्फ्रेंस में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News