जैक मा फाउंडेशन और अलीबाबा फाउंडेशन ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी से मुकाबले के लिए भारत तथा छह अन्य देशों को आवश्यक चिकित्सा सामग्री दान में देने की घोषणा की
नई दिल्ली: जैक मा फाउंडेशन और अलीबाबा फाउंडेशन ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी से मुकाबले के लिए भारत तथा छह अन्य देशों को आवश्यक चिकित्सा सामग्री दान में देने की घोषणा की, जिसमें फेस मास्क और कोविड-19 परीक्षण किट शामिल हैं। भारत ने जैक मा और अलीबाबा फाउंडेशन की तरफ से भेजी गई जरूरी मेडिकल डिवाइस को कल रात मिल गया।
दोनों फाउंडेशन ने एक बयान में कहा, ‘‘कुल मिलाकर इन सात देशों को 17 लाख फेस मास्क, 1.65 लाख परीक्षण किट के साथ ही सुरक्षात्मक कपड़े, वेंटिलेटर और फोरहेड थर्मामीटर जैसे चिकित्सा उपकरण दिए जाएंगे।’’
भारत पहुंची मेडिकल सप्लाई
भारत को भेजे गए मेडिकल डिवाइस का पहला बैच कल रात दिल्ली पहुंचा। जहां इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से इस सामग्री को रिसीव किया गया है। जैकमा की ओर से आने वाले समय में भारत को और सामग्री पहुंचाई जाएगी। बता दें कि जैक मा का फाउंडेशन मेडिकल इंस्टीट्यूशन के साथ मिलकर इमरजेंसी सामानों की सप्लाई कर रहा है। ये लोग कोरोनावायरस से निपटने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग मैटेरियल्स की भी सप्लाई कर रहे हैं।
इन देशों को भी दी मदद
चीनी अरबपति जैक मा अलीबाबा ग्रुप के सह संस्थापक हैं। भारत के अलावा अजरबैजान, भूटान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान और वियतनाम को ये सामग्रियां दान की जाएंगी। भारत के लिए चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप शनिवार रात दिल्ली पहुंची और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने इसे प्राप्त किया। बयान में कहा गया कि शेष सामग्री आने वाले दिनों में पहुंचने की उम्मीद है।
पहले नहीं दी थी मदद
अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने कोरोनो वायरस महामारी से निपटने के लिए 10 देशों को इमरजेंसी सप्लाई डोनेट करने का वादा किया था। जिन दस देशों को इमरजेंसी सप्लाई उपलब्ध कराने की बात जैक मा ने कही है उसमें भारत का नाम नहीं है। जैक मा ने जिन दस देशों का नाम लिया है उसमें भारत को छोड़कर अफगानिस्तान, बांग्लादेश, कंबोडिया, लाओस, मालदीव, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल है।इस बात पर सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें बुरा भला भी कहा था।
भारत में बढ़ रहे हैं मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 979 तक पहुंच गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया। मंत्रालय ने मौत के छह नए मामले दर्ज किए। दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है।