जैक मा ने भारत के अलावा एशिया के सभी देशों को दी मदद, लोगों ने पूछा- क्या कर रहे हैं भारतीय खरबपति?

Published : Mar 22, 2020, 09:38 PM ISTUpdated : Mar 23, 2020, 10:04 AM IST
जैक मा ने भारत के अलावा एशिया के सभी देशों को दी मदद, लोगों ने पूछा- क्या कर रहे हैं भारतीय खरबपति?

सार

अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने कोरोनो वायरस महामारी से निपटने के लिए 10 देशों को इमरजेंसी सप्लाई डोनेट करने का वादा किया है जिन दस देशों को इमरजेंसी सप्लाई  उपलब्ध कराने की बात जैक मा ने कही है उसमें भारत का नाम नहीं है

बिजनेस डेस्क: अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने कोरोनो वायरस महामारी से निपटने के लिए 10 देशों को इमरजेंसी सप्लाई डोनेट करने का वादा किया है। जिन दस देशों को इमरजेंसी सप्लाई  उपलब्ध कराने की बात जैक मा ने कही है उसमें भारत का नाम नहीं है। जैक मा ने जिन दस देशों का नाम लिया है उसमें भारत को छोड़कर अफगानिस्तान, बांग्लादेश, कंबोडिया, लाओस, मालदीव, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल है। 

इस बात पर सोशल मीडिया पर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं कई लोगों ने कमेंट करके कहा की ''इस वक्त भारत के सारे खरबपति कहां हैं।'' बता दें कि जैक मा की कमाई का एक बहुत बड़ा जरिया भारत देश है। ऐसे में एक यूजर ने इसे लेकर पीएम मोदी की विदेश नीति और पड़ोसी देशों से संबंधों पर तंज किया तो वहीं एक अन्य यूजर ने इसे भारत की बढ़ी ताकत की बानगी बताया कि अब भारत अन्य देशों से मदद लेने के बजाय उन्हें मदद पहुंचाने के काबिल है।

एशिया के देशों के भेजी ये मदद

गौरतलब है कि जैक मा के फाउंडेशन ने द्वारा इन देशों 1.8 मिलियन मास्क, 210,000 टेस्ट किट, 36,000 सुरक्षा के सूट, वेंटिलेटर और थर्मामीटर दिया जाएगा। कुछ दिनों पहले इटली में मेडिकल सप्लाई भेजने के बाद मा अब एशिया के देशों के लिए आगे आए हैं। जैक मा फाउंडेशन ने 17 मार्च को इतालवी रेड क्रॉस को मेडिकल किट सौंपी थी। इसके अलावा उन्होंने अफ्रीकी उपमहाद्वीप में चिकित्सा आपूर्ति भी भेजी थी। साथ में जैक मा ने अस्पतालों, डॉक्टरों और नर्सों से जुड़ी एक हैंडबुक साझा किया था।

भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 341 हो गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने शनिवार (22 मार्च) को यह जानकारी दी। कई राज्यों ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लोगों की आवाजाही और भीड़भाड़ को सीमित करने के अलावा कई एहतियाती उपायों की घोषणा की है। 

आईसीएमआर ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या, जिनकी पुष्टि हुई है, उसमें 92 नए मामले शामिल हैं। यह देश में किसी एक दिन में सबसे ज्यादा मामला है। इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल हैं।

देश में रविवार (22 मार्च) सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार (19 मार्च) को लोगों से सामाजिक मेल जोल से दूर रहने की अपील करते हुए कहा था कि जरूरी हो तभी बाहर निकले अन्यथा घर पर ही रहे।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें