
बिजनेस डेस्क । हमेशा जवां रहने की चाह हर दिल को होती है, पुराने राजा-महाराजा, रानियां खुद को जवान बनाए रखने के लिए कई तरह के प्रपंच करते थे। आधुनिक युग में भी हमेशा जवां दिखने की चाहत बनी हुई है। इसके लिए नित नए प्रयोग जारी हैं।
जेफ़ बेज़ोस ने किया बड़ा निवेश
Unity Biotechnology नाम की एक कंपनी है, इस दिशा में गहन रिसर्च कर रही है। ये कंपनी ह्युमन बॉडी पर कई साल से रिसर्च कर रही है। जाहिर है इस बड़ी रिसर्च के लिए फंडिग की भी जरुरत हैं। इस कंपनी को अब अमेजन के मालिक जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos) के रुप में बड़ा फायनेंसर मिल गया है। इस शोध में बड़ा निवेश किए जाने के बाद मीडिया में जेफ बेज़ोस को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos) के बारे में कहा जा रहा है कि वह हमेशा जवान दिखना चाहते हैं, वे अमर होना चाहते हैं। बता दें कि साइंस फिक्शन को लेकर जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos) बहुत उत्साही हैं। हाल ही में उन्होंने स्पेस की भी यात्रा की थी।
Reverse Ageing पर कर रही रिसर्च
स्टार्ट अप कंपनी Unity Biotechnology उम्र बढ़ने के साथ शरीर में होने वाली बीमारियों को रोकने (Reverse Ageing) पर रिसर्च कर रही है। Unity Biotechnology ह्युमन बॉडी के सेल पर भी काम कर रही है, जो किसी आदमी को बूढ़ा दिखने के लिए जिम्मेदार होती है।
दुनिया के कई उद्योगपति लगा रहे पैसा
Unity Biotechnology ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वह Reverse Ageing की टेक्नालॉजी पर काम कर रही है। इस पर रिसर्च करने के लिए Altos Lab स्टार्ट किया है। Unity Biotechnology में अमेजन के मालिक जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos) के अलावा दुनिया के कई बड़े उद्योगपतियों ने इंवेस्ट किया है। रूस के करोड़पति Yuri Milner और उनकी पत्नी Julia ने भी इस कंपनी में पैसे लगाए हैं ।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News