अमर होना चाहते हैं अमेजन कंपनी के मालिक जेफ़ बेज़ोस, रिसर्च कर रही कंपनी में किया बड़ा निवेश

अमेजन के मालिक जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos) हमेशा जवान दिखना चाहते हैं, वे अमर होना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने मनुष्य के शरीर पर रिसर्च करने वाली एक कंपनी में भारी-भरकम निवेश भी किया है। Unity Biotechnology नाम की कंपनी कई सालों से इस पर शोध कर रही है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2021 5:37 AM IST / Updated: Sep 11 2021, 11:19 AM IST

बिजनेस डेस्क । हमेशा जवां रहने की चाह हर दिल को होती है, पुराने राजा-महाराजा, रानियां खुद को जवान बनाए रखने के लिए कई तरह के प्रपंच करते थे। आधुनिक युग में भी हमेशा जवां दिखने की चाहत बनी हुई है। इसके लिए नित नए प्रयोग जारी हैं। 

 जेफ़ बेज़ोस ने किया बड़ा निवेश
Unity Biotechnology नाम की एक कंपनी है, इस दिशा में गहन रिसर्च कर रही है। ये कंपनी ह्युमन बॉडी पर कई साल से रिसर्च कर रही है। जाहिर है इस बड़ी रिसर्च के लिए फंडिग की भी जरुरत हैं।  इस कंपनी को अब  अमेजन के मालिक जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos) के रुप में बड़ा फायनेंसर मिल गया है। इस शोध में बड़ा निवेश किए जाने के बाद मीडिया में  जेफ बेज़ोस को लेकर तमाम तरह की अटकलें  लगाई जा रही हैं। जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos) के बारे में कहा जा रहा है कि वह हमेशा जवान दिखना चाहते हैं, वे अमर होना चाहते हैं। बता दें कि साइंस फिक्शन को लेकर जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos) बहुत उत्साही हैं। हाल ही में उन्होंने स्पेस की भी यात्रा की थी। 
 Reverse Ageing पर कर रही रिसर्च 
स्टार्ट अप कंपनी  Unity Biotechnology उम्र बढ़ने के साथ शरीर में होने वाली बीमारियों को रोकने (Reverse Ageing) पर रिसर्च कर रही है। Unity Biotechnology ह्युमन बॉडी के सेल पर भी काम कर रही है, जो किसी आदमी को बूढ़ा दिखने के लिए जिम्मेदार होती है। 

Latest Videos

दुनिया के कई उद्योगपति लगा रहे पैसा
 Unity Biotechnology ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वह Reverse Ageing की टेक्नालॉजी पर काम कर रही है। इस पर रिसर्च करने के लिए  Altos Lab स्टार्ट किया है। Unity Biotechnology  में अमेजन के मालिक जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos) के अलावा दुनिया के कई बड़े उद्योगपतियों ने इंवेस्ट किया है। रूस के करोड़पति Yuri Milner और उनकी पत्नी Julia ने भी इस कंपनी में पैसे लगाए हैं ।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना