6 साल में दुनिया के पहले ट्रिलेनियर होंगे बेजोस, मुकेश अंबानी 75 की उम्र में करेंगे ये कारनामा

कम्पेरिजन (Comparisun) की स्टडी के मुताबिक इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी जेफ बेजोस ब्रह्मांड के पहले ट्रिलेनियर होंगे। छह साल बाद वो ऐसा कर लेंगे। मुकेश अंबानी 13 साल बाद यह उपलब्धि हासिल करेंगे। 

बिजनेस डेस्क। सलाहकार फर्म कम्पेरिजन (Comparisun) ने एक दिलचस्प दावा स्टडी रिपोर्ट में किया है। यह दावा आने वाले दिनों में दुनिया के टॉप कारोबारियों की संपत्ति को लेकर किया गया है। Comparisun की स्टडी के मुताबिक इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी जेफ बेजोस ब्रह्मांड के पहले ट्रिलेनियर होंगे। छह साल बाद वो ऐसा कर लेंगे। भारत के टॉप कारोबारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 13 साल बाद यह उपलब्धि हासिल करेंगे। 

जेफ बेजोस अमेजन के संस्थापक हैं। वह 2026 के पहले ट्रिलेनियर की उपलब्धि हासिल करेंगे। फिलहाल बेजोस की संपत्ति 14,300 डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। कम्पेरिजन ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड टॉप वैल्यूड कंपनियों और फोर्ब्स के मुताबिक दुनिया के 25 सबसे ज्यादा अमीर व्यक्तियों पर स्टडी के आधार पर भविष्य को लेकर ये दावा किया। 

Latest Videos

चीन से होगा दुनिया का दूसरा ट्रिलेनियर 
स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक शु जियायिन 2027 में दुनिया के दूसरे ट्रिलेनियर बनेंगे। चीन के जियायिन रियल इस्टेट के कारोबारी हैं। मुकेश अंबानी को यह उपलब्धि हासिल करने में 13 साल लगेंगे। Comparisun के मुताबिक अंबानी 2033 में दुनिया के पांचवें ट्रिलेनियर की उपलब्धि 75 वर्ष की उम्र में हासिल करेंगे। 

कोरोना के बाद बढ़ा अमेजन का कारोबार
कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन में अमेजन के कारोबार को जबरदस्त फायदा हुआ है। ऑनलाइन खरीद बिक्री बढ़ी है। जनवरी-मार्च की तिमाही में अमेजन ने रिकॉर्ड 75 बिलियन डॉलर की बिक्री की है। इसी अवधि में पिछले साल यह 60 बिलियन डॉलर थी। माना जा रहा है कि कोरोना के बाद अमेजन की कमाई और बढ़ेगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह