सुस्‍त लिस्‍ट‍िंग के बाद भी Star Health IPO से झुनझुनवाला ने कमाए 6500 करोड़ रुपए

कंपनी द्वारा दायर आरएचपी के अनुसार, झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पास कंपनी के 14.98 फीसदी या 82,882,958 इक्विटी शेयर थे। डाटा से पता चलता है कि झुनझुनवाला ने मार्च 2019 और नवंबर 2021 के बीच 9 लेनदेन में 155.28 रुपए प्रति शेयर के औसत से बीमाकर्ता (Insurance Company) के शेयर खरीदे।

 

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2021 8:09 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health and Allied Insurance Company) में अपने निवेश से 6,504 करोड़ रुपए का लाभ कमाया है। जैसा कि भारत में सबसे बड़े निजी स्वास्थ्य बीमाकर्ता के शेयरों ने बीएसई पर एक सुस्त लिस्टिंग (Star Health Listing) के बाद 940 रुपए का उच्च स्तर बनाया। स्टार हेल्थ ने 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) से 6,400 करोड़ रुपए जुटाए। कंपनी ने अपने शेयर 870-900 रुपए के दायरे में बेचे। हालांकि, झुनझुनवाला ने अपनी हिस्सेदारी नहीं बेची है।

झुनझुनवाला ने कमाए 6500 करोड़ रुपए
कंपनी द्वारा दायर आरएचपी के अनुसार, झुनझुनवाला के पास कंपनी के 14.98 फीसदी या 82,882,958 इक्विटी शेयर थे। डाटा से पता चलता है कि झुनझुनवाला ने मार्च 2019 और नवंबर 2021 के बीच नौ लेनदेन में 155.28 रुपए प्रति शेयर के औसत से बीमाकर्ता के शेयर खरीदे। इस कीमत पर कंपनी में उनका निवेश करीब 1,287 करोड़ रुपए था। हालांकि, 940 रुपए की कीमत पर, कंपनी में उनका निवेश 7,791 रुपए के करीब पहुंच गया और दलाल स्ट्रीट के दिग्गज ने स्टैंडअलोन आधार पर 6,504 करोड़ रुपए का लाभ कमाया।

Latest Videos

रेखा झुनझुनवाला के पास है इतनी हिस्‍सेदारी
उनकी पत्नी रेखा राकेश झुनझुनवाला के पास बीमा कंपनी में 17,870,977 शेयर या 3.23 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत करीब 1,680 करोड़ रुपए है। राकेश और रेखा की अरबपति निवेशक जोड़ी के पास 17.26 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 9,470 करोड़ रुपए है। स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के 7,249.18 करोड़ रुपए के आईपीओ को निवेशकों से मौन प्रतिक्रिया मिली और तीन दिवसीय बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के दौरान इश्यू को केवल 79 फीसदी सब्सक्राइब किया गया। हालांकि, कंपनी ने इश्यू को आगे बढ़ाने के लिए अपने ऑफर-फॉर-सेल साइज को 5,249.18 करोड़ रुपये से घटाकर 4,400 करोड़ रुपए कर दिया। कंपनी ने अपनी प्राथमिक हिस्सेदारी बिक्री से 6,400 करोड़ रुपये जुटाए।

यह भी पढ़ें:- Metro Brands IPO: फुटवियर कंपनी दे रही है रुपया बनाने का मौका, इश्‍यू प्राइस से लेकर लॉट साइज तक जानिए सबकुछ

सुस्‍त हुई थी शुरूआत
स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को एनएसई पर 845 प्रति शेयर पर लिस्‍ट होकर डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ। जबकि कंपनी का इश्‍यू प्राइस 900 रुपए प्रत‍ि शेयर था। वैसे लिस्‍ट होने के बाद कुछ ही मिनटों में स्टॉक में तेजी आ गई और 4 फीसदी से ज्‍यादा पर 940 रुपए प्रत‍ि शेयर हो गया, जोकि दिन का हाई है। जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप करीब 52 हजार करोड़ रुपए हो गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि कंपनी निवेशकों को कितना फायदा करा चुकी है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma