बरेली समेत देश के इन 16 शहरों में शुरू हुई जियो 5जी सर्विस, अब 134 शहरों में फैला नेटवर्क

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने उत्तर प्रदेश के बरेली समेत 16 और शहरों में अपनी ट्रू 5जी सर्विस शुरू कर दी है। इसके साथ ही जियो ट्रू 5जी नेटवर्क अब देश के 134 शहरों तक फैल गया है। बता दें कि जियो ट्रू 5जी का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अपना सिम बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Jio 5G Service: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने उत्तर प्रदेश के बरेली समेत 16 और शहरों में अपनी ट्रू 5जी सर्विस शुरू कर दी है। इसके साथ ही जियो ट्रू 5जी नेटवर्क अब देश के 134 शहरों तक फैल गया है। बरेली से पहले यूपी की राजधानी लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा और कानपुर जैसे बड़े शहरों में जियो का 5जी नेटवर्क पहुंच चुका है।

इन 16 शहरों में शुरू हुआ 5जी नेटवर्क :  
मंगलवार को जियो नेटवर्क से जुड़ने वाले शहरों में यूपी के बरेली के अलावा आंध्र प्रदेश के काकीनाडा और कुरनूल, असम का सिलचर, कर्नाटक के दावनगिरी, शिवमोग्गा, बीदर, होसपेट और गडग-बेतागेरी, केरल के मल्लप्पुरम, पलक्कड़, कोट्टायम और कन्नूर, तमिलनाडु का तिरुपुर और तेलंगाना के निजामाबाद और खम्मम शहर शामिल हैं। इन शहरों के जियो यूजर्स को बिना किसी एडिशनल चार्ज के 1 जीबीपीएस से ज्यादा स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

Latest Videos

अब 134 शहरों में है जियो 5जी
जियो के मुताबिक, 17 जनवरी से देशभर के 7 राज्यों के 16 शहरों में जियो ट्रू 5जी सर्विस शुरू की गई हैं। इसके साथ ही जियो 5जी से कनेक्ट होने वाले शहरों की कुल संख्या अब 134 तक पहुंच गई है। बता दें कि जियो ट्रू 5जी का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अपना सिम बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनकी मौजूदा सिम पर ही जियो ट्रू 5जी सर्विस चालू हो जाएगी।

बीते अक्टूबर में जियो से 14.14 लाख नए यूजर्स जुड़े
दूरसंचार नियामक ट्राई के मुताबिक, अक्टूबर, 2022 में रिलायंस जियो ने अपने साथ 14.14 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। इसके बाद जियो नेटवर्क के यूजर्स की संख्या बढ़कर 42.13 करोड़ तक पहुंच गई है। दूसरी ओर, भारती एयरटेल ने भी अक्टूबर में 8.5 लाख नए यूजर अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। इसके बाद एयरटेल के यूजर्स का आंकड़ा 36.50 करोड़ तक पहुंच गया है। 

ये भी देखें : 

Jio ने 11 शहरों में लॉन्च की 5G सर्विस, ग्राहकों को अब बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के मिलेगी इतनी स्पीड

क्या इनकम टैक्स में मिलेगी छूट, बजट से पहले निर्मला सीतारमण ने दी टैक्सपेयर्स के लिए एक बड़ी हिंट

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?