कर्नाटक बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर, 1-2 साल पैसे जमा करने पर मिलेगा 5.35 फीसदी ब्याज

Published : Jun 10, 2022, 01:12 PM IST
कर्नाटक बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर, 1-2 साल पैसे जमा करने पर मिलेगा 5.35 फीसदी ब्याज

सार

कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने ब्याज दर बढ़ा दिया है। 1-2 साल पैसे जमा करने पर 5.35 फीसदी, 2-5 साल पैसे जमा करने पर 5.60 फीसदी और 5-10 साल पैसे जमा करने पर 5.70 फीसदी ब्याज मिलेगा।

मंगलुरु। कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने जमा पैसे पर ब्याज दर बढ़ा दिया है। बैंक ने 1-2 साल के लिए पैसे जमा करने पर 5.35 फीसदी और 2-5 साल तक पैसा रखने पर 5.70 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है। ये ब्याज रेट 2 करोड़ से 10 करोड़ रुपए जमा करने पर मिलेंगे।

बैंक ने अपने बयान में बताया कि उसने जमा पैसे पर मिलने वाले ब्याज का बेसिक प्वाइंट बढ़ाया है। 1 से 2 साल की अवधि तक जमा पैसे के लिए 10 बेसिक प्वाइंट बढ़ाया गया है। वहीं, 2 से 5 साल या इससे अधिक समय तक जमा पैसे के लिए ब्याज 20 बेसिक प्वाइंट बढ़ाया गया है। अब 1-2 साल पैसे जमा करने पर 5.35 फीसदी, 2-5 साल पैसे जमा करने पर 5.60 फीसदी और 5-10 साल पैसे जमा करने पर 5.70 फीसदी ब्याज मिलेगा। यह ब्याजदर शुक्रवार से ही लागू हो जाएगा।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें