कर्नाटक बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर, 1-2 साल पैसे जमा करने पर मिलेगा 5.35 फीसदी ब्याज

Published : Jun 10, 2022, 01:12 PM IST
कर्नाटक बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर, 1-2 साल पैसे जमा करने पर मिलेगा 5.35 फीसदी ब्याज

सार

कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने ब्याज दर बढ़ा दिया है। 1-2 साल पैसे जमा करने पर 5.35 फीसदी, 2-5 साल पैसे जमा करने पर 5.60 फीसदी और 5-10 साल पैसे जमा करने पर 5.70 फीसदी ब्याज मिलेगा।

मंगलुरु। कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने जमा पैसे पर ब्याज दर बढ़ा दिया है। बैंक ने 1-2 साल के लिए पैसे जमा करने पर 5.35 फीसदी और 2-5 साल तक पैसा रखने पर 5.70 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है। ये ब्याज रेट 2 करोड़ से 10 करोड़ रुपए जमा करने पर मिलेंगे।

बैंक ने अपने बयान में बताया कि उसने जमा पैसे पर मिलने वाले ब्याज का बेसिक प्वाइंट बढ़ाया है। 1 से 2 साल की अवधि तक जमा पैसे के लिए 10 बेसिक प्वाइंट बढ़ाया गया है। वहीं, 2 से 5 साल या इससे अधिक समय तक जमा पैसे के लिए ब्याज 20 बेसिक प्वाइंट बढ़ाया गया है। अब 1-2 साल पैसे जमा करने पर 5.35 फीसदी, 2-5 साल पैसे जमा करने पर 5.60 फीसदी और 5-10 साल पैसे जमा करने पर 5.70 फीसदी ब्याज मिलेगा। यह ब्याजदर शुक्रवार से ही लागू हो जाएगा।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग