LIC Dhan Rekha Savings Life Insurance Plan : महिलाओं से लेकर थर्ड जेंडर तक सभी को मिलेंगी यह सुविधाएं

Published : Dec 14, 2021, 07:01 PM IST
LIC Dhan Rekha Savings Life Insurance Plan : महिलाओं से लेकर थर्ड जेंडर तक सभी को मिलेंगी यह सुविधाएं

सार

एलआईसी (LIC) की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह एक नॉन लिंक्‍ड, नॉन पार्टिसिपेट पर्सनल सेविंग लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसी स्‍कीम है।  इसके कई फायदे और विशेषताएं हैं। महिलाओं के लिए इस पॉलिसी के लिए स्‍पेशल प्रीमियम दरें हैं। थर्ड जेंडर के लोग भी इस योजना का बेनिफ‍िट ले सकते हैं।

बिजनेस डेस्‍क। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 13 दिसंबर, 2021 से धन रेखा नाम की नई सेविंग इंश्‍योरेंस पॉलिसी (LIC Dhan Rekha Savings Life Insurance Plan) शुरू की है। एलआईसी की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह एक नॉन लिंक्‍ड, नॉन पार्टिसिपेट पर्सनल सेविंग लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसी स्‍कीम है।  इसके कई फायदे और विशेषताएं हैं। महिलाओं के लिए इस पॉलिसी के लिए स्‍पेशल प्रीमियम दरें हैं। थर्ड जेंडर के लोग भी इस योजना का बेनिफ‍िट ले सकते हैं। स्‍कीम में सभी बेनिफ‍िट गारंटीड मिलने का दावा किया गया है।  एलआईसी के अनुसार, धन रेखा स्‍कीम प्रीमियम भुगतान अवधि के नियमित अंतराल पर मूल बीमा राशि का एक प्रतिशत सर्वाइवल बेनिफ‍िट के रूप में भुगतान करती है।

एलआईसी धन रेखा योजना की डिटेल

  • इस योजना के तहत, मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपए है, जिसमें अधिकतम सम एश्योर्ड पर कोई अपर लिमिट नहीं है।
  • पॉलिसी अवधि के आधार पर, प्रवेश करने की न्यूनतम आयु 90 दिनों से लेकर 8 वर्ष तक होती है। पॉलिसी अवधि के आधार पर, प्रवेश पर अधिकतम आयु 35 से 55 वर्ष तक हो सकती है।
  • इस प्लान को POSPLI/कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर्स (CPSC-SPV) और वेबसाइट www.licindia.in जैसे एजेंटों/मध्यस्थों के माध्यम से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है।
  • इस योजना में लिक्‍व‍िडिटी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लोन की सुविधा भी शामिल है।
  • इस योजना के तहत अतिरिक्त कीमत पर ऑप्‍शनल राइडर भी अवेलेबल है, हालांकि, कुछ प्रतिबंध होंगे।

डेथ बेनिफ‍िट
एलआईसी के अनुसार सीमित भुगतान प्रीमियम के लिए डेथ सम एश्योर्ड मूल बीमा राशि का 125 फीसदी या एनुअल प्रीमियम का 7 गुना, जो भी अधिक हो मिलेगा, लेकिन मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए सभी प्रीमियम के 105 फीसदी से कम नहीं होगा। एकमुश्त भुगतान प्राप्त करने के बजाय, परिपक्वता और मृत्यु लाभ 5 साल की अवधि में किश्तों में प्राप्त किया जा सकता है। 10 साल, 15 साल या 20 साल के सिंगल प्रीमियम या सीमित प्रीमियम भुगतान के विकल्प उपलब्ध हैं। यदि पॉलिसी लागू है, तो प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में 6वें पॉलिसी वर्ष से पॉलिसी अवधि के अंत तक गारंटीड एडीशन्स अर्जित होंगे।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today : कम हो गई हैं सोना की कीमत, यहां जानिए 10 ग्राम सोने का भाव

मैच्‍योरिटी डिटेल्‍स
पॉलिसी होल्‍डर मैच्‍योरिटी पर अर्जित गारंटीकृत परिवर्धन के साथ संयुक्त रूप से प्राप्त धनवापसी राशि की कटौती के बिना पूरी बीमा राशि प्राप्त करता है। यह योजना पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की असामयिक मृत्यु की स्थिति में पॉलिसीधारक के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर