Car Loan: कम समय के लिए लेंगे कार लोन तो होगा फायदा, जानें क्या है पूरा गुणा-गणित

ज्यादातर लोग अपनी पसंदीदा कार, लोन पर लेते हैं। लेकिन थोड़ी सी चूक नुकसान पहुंचा सकती है और जरा सी जानकारी हजारों का फायदा करा सकती है। मोटे तौर पर माना जा सकता है कि लंबे समय का लोन भारी पड़ता है, जबकि कम समय का लोन फायदेमंद साबित होगा।

नई दिल्लीः बैंक से कार लोन लेना चाहते हैं तो कोशिश करें कि कम समय का ही लोन (Purchase car on loan) कराएं, क्योंकि जैसे-जैसे लोन का समय बढ़ता है तो ब्याज की वजह से ईएमआई भी बढ़ जाती है। हालांकि लोन लेते समय बहुत कम ही लोग हैं जो इस तथ्य पर ध्यान देते हैं। लिहाजा वे लंबी अवधि का लोन लेते हैं ताकि आसानी से किस्त चुका सकें। लेकिन जब आप कैलकुलेशन करेंगे तो लंबी अवधि का लोन महंगा पड़ जाएगा।

कैसे बढ़ती है रकम
आमतौर पर कार लोन अधिकतम 8 साल के लिए लिया जा सकता है। इसके अलावा 3 साल व 5 वर्ष का भी विकल्प रहता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि यदि आप पांच लाख रुपये का लोन 8 फीसदी की ब्याज दर पर 3 साल के लिए लेते हैं
तो आपको कुल 64 हजार रुपये ब्याज देना पड़ेगा। जबकि 5 वर्ष के लिए लोन पर 1 लाख 8 हजार और 8 वर्ष के लिए लोन लिया है तो ब्याज की यह रकम 1 लाख 78 हजार तक पहुंच जाएगी। 

Latest Videos

गाड़ी बेचने में भी दिक्कत
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यदि आपने 8 साल के लिए लोन लिया है और अपनी गाड़ी को पांच साल में ही बेचना चाहते हैं तो आपको पूरे 8 वर्ष की किस्तें जमा करनी होंगी। यदि तीन साल में ही गाड़ी बेचना चाहते हैं तो भी पूरा लोन चुकता
करना होगा, क्योंकि बिना लोन चुकता किये आप गाड़ी को ट्रांसफर नहीं कर सकते। 

किस बैंक का कितना ब्याज
ज्यादातर बैंक गाड़ी की कीमत का 85 प्रतिशत तक लोन देते हैं। बैंकों की ब्याज दरें भी अलग-अलग होती हैं। जैसे कि यूनियन बैंक 7.5 प्रतिशत की दर पर लोन देता है तो इंडसइंड बैंक 7 प्रतिशत की दर पर लोन दे रहा है। वहीं एसबीआई
7.25 फीसदी और पीएनबी 7.05 प्रतिशत की दर पर लोन देते हैं। एक्सिस बैंक की दर 7.45 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 7.50 प्रतिशत की दर पर कार लोन देता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts