हर महीने की आखिर में जेब हो जाए खाली तो इन 5 टिप्स को अपनाएं, 30 तारीख को भी बचे रहेंगे पार्टी के पैसे

हर महीने के अंत में अगर आपका भी रुपया नहीं बचता है तो इसके लिए आपको महीने की पहली तारीख से तैयारी करनी होगी। एक बजट बनाना होगा। आपको बचत पर ध्यान दोना होगा।

बिजनेस डेस्कः अगर आप भी जॉब करते हैं, तो आपकी एक समस्या जरूर होगी। हर महीने के अंत में आपके पैसे खत्म हो जाते होंगे। इससे आप या तो कर्ज लेते होंगे या तो कष्ट से कुछ दिन गुजारा करते होंगे। देखा जाए तो यह समस्या सही तरीके से फाइनेंस मैनेज नहीं करने से पैदा होती है। आम तौर पर युवा सैलरी मिलते ही अनाप-शनाप खर्च कर देते हैं। उन्हें आगे के दिनों का ख्याल ही नहीं रहता। ज्यादातर युवा अपने खर्चों का कोई हिसाब नहीं रखते, ना ही बजट बनाते हैं। इससे उन्हें पता ही नहीं चलता कि उनके पैसे खर्च कैसे हो गए। सारे खुदरा खर्चे याद रख पाना संभव नहीं होता। कुछ टिप्स की मदद से अगर आप चाहें तो इस समस्या से बच सकते हैं।

बजट बनाएं
अपने महीने के खर्चे का बजट बनाएं। इससे यह अंदाज रहता है कि किस मद में कितना खर्चा करना है। इसके साथ ही, हिसाब लिखने की आदत डालें। इसके लिए जरूरी नहीं कि आप डायरी पर ही सारा हिसाब लिखें। अब ऐसे कई मोबाइल एप्लिकेशन आ गए हैं, जिनके जरिए बहुत आसानी से यह काम किया जा सकता है।

Latest Videos

फालतू खर्च नहीं करें
बाहर जा कर खाने और दोस्तों के साथ कैफै या बार जाने में भी बहुत खर्चा हो जाता है। अक्सर बड़े शहरों में रहने वाले युवा इन खर्चों से बच नहीं पाते। पर इनमें कटौती करनी चाहिए। बाहर खाना खाने की जगह घर में खाना बनाना सस्ता भी पड़ता है और यह खाना हेल्दी भी होता है। इसके अलावा स्मोकिंग और ड्रिंक्स पर होने वाले खर्चे को भी कम किया जा सकता है। 

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें इस्तेमाल
कहीं आने-जाने में जो खर्च होता है, वह नजर नहीं आता। हमेशा ऑटो या टैक्सी लेने से खर्चा ज्यादा होता है। वहीं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आने-जाने से काफी बचत होती है। ऑनलाइन राइड सर्विसेस आ जाने के बाद अब लोग इन्हीं व्हीकल्स का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। इसमें आराम और सुविधा तो है, लेकिन खर्च ज्यादा होता है। डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स से भी बहुत फायदा नहीं होता। पब्लिक ट्रांसपोर्ट अपनाने पर सेविंग करने में मदद मिलती है।

निवेश करें
सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में निवेश करना भी बचत करने का बहुत अच्छा तरीका माना जाता जाता है। एसआईपी में इन्वेस्ट करने के लिए बहुत सारे ऐप्स आ गए हैं, जिनसे सही गाइडेंस मिलती है। इसमें छोटे अमाउंट से भी बचत शुरू की जा सकती है। इससे भविष्य के लिए भी अच्छी-खासी रकम भी जमा हो जाती है।

ब्याज पर लिया है कर्ज तो जल्दी चुकाएं
अगर आपने ब्याज पर रुपए लिया है, तो उसे जल्द चुकाने की कोशिश करें। इससे आपके रुपए हर महीने बचेंगे। ईएमआई के तौर पर निकलने वाला रुपया आपको हर महीने के बजट को बिगाड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप ईएमआई को जितनी जल्दी खत्म करेंगे, उतना हर महीने रुपए बचत होगा। 

यह भी पढ़ें- एक कमरे में भी कर सकते हैं मशरूम की खेती, सालाना होगा 3 लाख रुपए तक का इनकम

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा