
नई दिल्ली. भारत के जाने माने उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल के नेटवर्थ की बात करें तो उनकी संपत्ति $18.3 बिलियन यानी 1,830 करोड़ अमरीकी डालर है। इसे भारतीय मुद्रा में तब्दील करेंगे तो यह करीब 1.33 लाख करोड़ रुपये होगा। हालांकि लक्ष्मी निवास मित्तल का बचपन विलासिता में नहीं बल्कि जरूरतों के लिए संघर्ष करते हुए बीता है। आइए जानते हैं लक्ष्मी निवास मित्तल के जिंदगी से जुड़ी एक अनकही कहानी...
क्या है सफलता का राज
किसी बुद्धिमान व्यक्ति ने कहा है कि कड़ी मेहनत निश्चित रूप से लंबा रास्ता तय करती है। इन दिनों बहुत सारे लोग कड़ी मेहनत करते हैं, इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप और भी अधिक मेहनत करें। यही सफलता का मूलमंत्र है। आप अपने सपनों को सच करने के लिए कितनी मेहनत करते हैं, इसी पर सक्सेस का पैमाना आधारित होता है। ऐसी ही कड़ी मेहनत करने वाले व्यक्ति हैं लक्ष्मी निवास मित्तल जो भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार हैं। उनकी कमाई की तुलना अंबानी, अडानी, बिल गेट्स, जुकरबर्ग और सुंदर पिचाई से होती है। हालांकि इसे हासिल करने में उन्होंने कड़ी मेहनत की है।
ऐसे बीता इनका बचपन
जानकारी के अनुसार बचपन में लक्ष्मी निवास मित्तल को कई बार भूखा सोना पड़ता था। जबकि आज वे दुनिया के सबसे अमीरों लोगों में शुमार हैं। लक्ष्मी निवास मित्तल स्टील किंग के नाम से जाने जाते हैं जिनके पास महलनुमा आलीशान बंगले, लग्जरी गाड़ियों का जखीरा है। जानकारी के अनुसार मित्तल के पास आधा दर्जन से ज्यादा बंगले, जेट एयरक्राफ्ट, कारें, लग्जरी वैनिटी वैन सबकुछ है। फोर्ब्स के अनुसार वर्तमान में लक्ष्मी निवास मित्तल की संपत्ति 18 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।
कहां हुआ था मित्तल का जन्म
आर्सेलर मित्तल के मालिक लक्ष्मी निवास मित्तल का जन्म 15 जून 1950 राजस्थान में चुरू जिले के एक गांव में हुआ। उनके पिता का नाम मोहनलाल मित्तल है। जब लक्ष्मी मित्तल का जन्म हुआ था तब उनके घर के हालात ठीक नहीं थे। आर्थिक तंगी से उबरने के लिए मित्तल के जन्म के दो साल बाद उनके पिता फैमिली सहित कोलकाता चले गए थे। उन्होंने चितपुर रोड पर एक अपार्टमेंट में घर किराए पर लिया था। फैक्ट्री में नौकरी की और बाद में निप्पन डेनरोन नामक इस्पात कंपनी की शुरूआत की थी। इस काम को मित्तल ने मेहनत से आगे बढ़ाया और आज वे दुनिया के टॉप मोस्ट उद्योगपति हैं।
यह भी पढ़ें
क्या आपके पास भी है 786 वाला नोट? जानिए कैसे इन खास नोटों को बेच कर आप भी हो सकते हैं मालामाल