शेयर बाजार में लिस्ट होते ही देश की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी बनी एलआईसी, कोटक महिंद्रा बैंक टॉप 10 से बाहर

Published : May 17, 2022, 12:28 PM IST
शेयर बाजार में लिस्ट होते ही देश की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी बनी एलआईसी, कोटक महिंद्रा बैंक टॉप 10 से बाहर

सार

आज शेयर बाजार में एलआईसी का डेब्यू इश्यू प्राइस के हिसाब से होता तो कंपनी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ के ज्यादा होती, लेकिन मौजूदा समय में एलआईसी का मार्केट कैप 5.59 लाख करोड़ रुपए हो चुका है। यानी करीब 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

बिजनेस डेस्क। डिस्काउंट के साथ ही सही लेकिन एलआईसी शेयर बाजार में डेब्यू कर चुकी है। जिसके साथ ही एलआईसी देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। एलआईसी ने एचयूएल को पीछे छोड़ दिया है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक टॉप 10  से बाहर हो गई है। आज शेयर बाजार में एलआईसी का डेब्यू इश्यू प्राइस के हिसाब से होता तो कंपनी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ के ज्यादा होती, लेकिन मौजूदा समय में एलआईसी का मार्केट कैप 5.59 लाख करोड़ रुपए हो चुका है। यानी करीब 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

देश की बनी पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी
शेयर बाजार में एलआईसी लिस्ट हो चुकी है। सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से करीब 7 फीसदी की गिरावट के साथ 888.70 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 5,60,869.17 करोड़ रुपए हो गया है। इसका मतलब है मार्केट कैप के हिसाब से एलआईसी देश की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। इश्यू प्राइस के हिसाब से एलआईसी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपए था। एलआईसी ने हिंदुस्तान यूनीलीवर को पीछे छोड़ा है। एचयूएल का मौजूदा मार्केट कैप 5,30,173.52 करोड़ रुपए है।

कोटक महिंद्रा बैंक टॉप 10 के बाहर
एलआईसी की टॉप 10 में एंट्री के बाद कोटक महिंद्रा बैंक इस लिस्ट से बाहर हो गई है।  मौजूदा समय में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर प्राइस एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1833.05 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 3,63,798.42 करोड़ रुपए हो गई है। इससे पहले कंपनी मार्केट कैप के मामले में देश की 10वीं सबसे बड़ी कंपनी थी। आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है।

देश की टॉप टेन कंपनियां

कंपनी का नाम मार्केट कैप (करोड़ रुपए में)
रिलायंस इंडस्ट्रीज16,91,897.73
टीसीएस12,49,931.95
एचडीएफसी बैंक7,26,799.95
इंफोसिस6,33,106.01
एलआईसी 5,64,000.04
एचयूएल5,30,173.52
आईसीआईसीआई बैंक4,89,338.82
एसबीआई4,11,603.08
एचडीएफसी3,95,538.53
भारती एयरटेल3,87,407.60

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर