LIC IPO Day 1: 63 फीसदी इश्यू बुक, कर्मचारियों का हिस्सा पूरी तरह से हुआ सब्सक्राइब

Published : May 04, 2022, 05:36 PM ISTUpdated : May 04, 2022, 06:04 PM IST
LIC IPO Day 1: 63 फीसदी इश्यू बुक, कर्मचारियों का हिस्सा पूरी तरह से हुआ सब्सक्राइब

सार

LIC IPO Day 1: 4 मई को 5 बजे तक के रिकॉर्ड के अनुसार एलआईसी आईपीओ 63 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला। एलआईसी पॉलिसी होल्डर की ओर से करीब दोगुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

LIC IPO Day 1: भारत के सबसे बड़े एलआईसी आईपीओ के लिए बिडिंग के पहले दिन जबरदस्त रिस्पांस मिला। 4 मई को 5 बजे तक के रिकॉर्ड के अनुसार एलआईसी आईपीओ 63 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला। एलआईसी पॉलिसी होल्डर की ओर से करीब दोगुना सब्सक्रिप्शन मिला है। जबकि कर्मचारी आरक्षित हिस्से को 105 फीसदी, जबकि खुदरा निवेशकों के हिस्से को 56 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है। गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने हिस्से का 25 प्रतिशत हिस्सा लिया है, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों ने अब तक 3.95 करोड़ शेयरों के आवंटित कोटे का 33 फीसदी हिस्सा खरीदा है। आइए आपको भी बताते हैं कि बीएसई में सब्सक्रिप्शन मिला है।

योग्य संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी)
रिजर्व शेयर: 3,95,31,236
कितने शेयरों पर लगी बोली: 1,32,02,055    
कितनी गुना लगी बोली: 0.33

यह भी पढ़ेंः- LIC IPO Opens Today: एलआईसी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए हुआ ओपन, 9 मई तक रहेगा जारी

गैर संस्थागत निवेशक
रिजर्व शेयर: 2,96,48,427
कितने शेयरों पर लगी बोली: 74,29,965
कितनी गुना लगी बोली: 0.25

यह भी पढ़ेंः- LIC IPO : देश के सबसे बड़े आईपीओ में निवेश के लिए रिटेल इंवेस्टर्स को एक दिन मिलेगा ज्यादा, यहां पढ़ें  डिटेल

खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई)
रिजर्व शेयर: 6,91,79,663
कितने शेयरों पर लगी बोली: 3,88,79,190
कितनी गुना लगी बोली: 0.56

यह भी पढ़ेंः- LIC IPO Opens Today: इन 5 कारणों की वजह से देश के सबसे बड़े आईपीओ में निवेश की दी जा रही है सलाह

इंप्लॉई रिजर्व
रिजर्व शेयर: 15,81,249
कितने शेयरों पर लगी बोली: 16,72,065
कितनी गुना लगी बोली: 1.06

यह भी पढ़ेंः- एलआईसी आईपीओ को मिला धमाकेदार रिस्पांस, कुछ मिनटों में 27 फीसदी सब्सक्राइब, पॉलिसीहोल्डर फुली सब्सक्राइब

पॉलिसीहोल्डर रिजर्व
रिजर्व शेयर: 2,21,37,492
कितने शेयरों पर लगी बोली: 4,11,26,565    
कितनी गुना लगी बोली: 1.86

 

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट